एसएम ऑटो मार्ट चांदपुर बनारसी का चालक निकला कोरोना संक्रमित
एसएम ऑटो मार्ट चांदपुर बनारसी का चालक निकला कोरोना संक्रमित Shashikant Kushwaha
मध्य प्रदेश

सिंगरौली : एसएम ऑटो मार्ट चांदपुर बनारसी का चालक निकला कोरोना संक्रमित

Author : Shashikant Kushwaha

गोरबी, सिंगरौली। कोरोना वायरस से जिले के पुलिस चौकी गोरबी एरिया के गोरबीबस्ती में स्थित एसएम ऑटो मार्ट चाॉदपुर वराणसी के कैंप में उत्तर प्रदेश वाराणसी से आया एक चालक कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

नेहरू चिकित्सालय जयंत में शिफ्ट हुआ मरीज :

बंधौरा पुलिस की मदद से एस्सार प्लांट से पकड़कर नेहरू चिकित्सालय जयंत में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा कि उक्त चालक बीते सप्ताह 09 जुलाई को कुशीनगर उत्तर प्रदेश से यहॉ गाड़ी चलाने को बुलाया गया था जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।

होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर मामला दर्ज :

जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाबत गोरबी पुलिस चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान कुशीनगर उत्तर प्रदेश से आए चालक को होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर चालक एवं एसएम ऑटो मार्ट के इंचार्ज हर्षित गर्ग तथा बाहर से आने के बावजूद एएनएम के जाने के बावजूद भी सैंपल जांच न कराने पर रामेश्वर यादव के खिलाफ हल्का 92 के पटवारी तीरथ प्रसाद यादव के प्रतिवेदन पर आईपीशी कि धारा 188, 269, 270 के तहत मामला कायम किया गया।

कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील करने की प्रक्रिया संपन्न :

चितरंगी एसडीएम नीलेश शर्मा व गोरबी पुलिस द्वारा पूरी तरह से एहतियात बरतते हुए एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील करने की प्रक्रिया की जा रही।

लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ जहाँ आम लोगों के बीच मुसीबत खड़ी होने लगी है वहीं अब जिले का अधिकारियों में भी कोरोना महामारी को लेकर भय सताने लगा है। बहराल एक बात तो साफ है लोगों को डरने की बजाय संबंधित बीमारी को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है साथ ही शासन प्रसासन के गाइड लाइन को फॉलो करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT