पर्यटन के वाहन चालक भी हैं कोरोना वॉरियर्स : प्रमुख सचिव क़िदवई
पर्यटन के वाहन चालक भी हैं कोरोना वॉरियर्स : प्रमुख सचिव क़िदवई Rishabh Jat- RE
मध्य प्रदेश

पर्यटन के वाहन चालक भी हैं कोरोना वॉरियर्स : प्रमुख सचिव क़िदवई

Author : Shahid Kamil

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश केप्रमुख सचिव फ़ैज़ अहमद किदवई ने कहा कि, देश व मध्य प्रदेश में जारी कोरोना के ख़िलाफ़ इस जंग में जहां एक ओर प्रदेश के डॉक्टर्स, हॉस्पिटल्स और नर्सिंग स्टाफ के साथ पुलिस के अधिकारी एवं पुलिसकर्मी एवं सफाईकर्मी देवदूत की तरह कार्य कर रहे हैं। वहीं प्रदेश के प्रत्येक संभाग व जिलों में दवाओं और मेडिकल उपकरणों,व संक्रमण से रोकथाम के प्रॉडक्ट जैसे सैनिटाइज़र्स, मास्क पीपीई किट,सर्जीकल ग्लोब्स आदि की उपलब्धता बनाए रखने में व उक्त वस्तुओं की निरंतर सप्लाई में मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के वाहन चालक भी कोरोना वॉरियर्स की भूमिका में अपना योगदान दे रहे हैं।

मध्य प्रदेश पर्यटन के प्रमुख सचिव फ़ैज़ अहमद किदवई ने बताया कि, विगत 18 दिनों से पर्यटन निगम की परिवहन शाखा के लगभग 20-22 से अधिक वाहन चालक व अन्य ऑफिस स्टॉफ, एक योद्धा की तरह, संकट की इस घड़ी और विषम परिस्थितियों में घर- परिवार से दूर रहकर दिन रात अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

प्रमुख सचिव क़िदवई ने इन समस्त वाहन चालकों और स्टॉफ की सराहना करते हुए बताया कि, म.प्र. पर्यटन विकास निगम और म.प्र.पब्लिक हेल्थ सर्विसेस कॉर्पोरेशन लि. के परस्पर सहयोग और समन्वय से पूरे प्रदेश में दवाओं और मेडिकल से संबंधित अन्य वस्तुओं की उपलब्धता व निरंतरता बनी हुई है, पर्यटन निगम की परिवहन शाखा के बेड़े में से 14-15 इनोवा कार दवाओं व मेडिकल उपकरणों व मेडिकल से संबंधित अन्य आवश्यक वस्तुओं हेतु 4-5 टेम्पो ट्रेवलर वाहनों का उपयोग किया जा रहा है, साथ ही मांग व आवश्यकता को देखते हुए वाहनों की संख्या में वृद्धि की जा सकती है, इस दौरान इन वाहनों में किसी प्रकार की रिपेयरिंग वर्क की आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए निगम की परिवहन शाखा के वर्कशॉप में मैकेनिक भी उपलब्ध हैं और अपनी सेवायें दे रहे हैं।

प्रमुख सचिव क़िदवई ने कहा कि इन सभी वाहन चालकों को भी मास्क और सैनिटाइज़र प्रदान किये गए हैं। साथ ही प्रदेश भर में ड्यूटी के दौरान इनके भोजन आदि के उचित प्रबंध की तथा वाहन के ईंधन आदि की व्यवस्थाओं हेतु भोपाल स्थित मुख्यालय तथा प्रदेश स्तर पर संबंधितों को पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT