जबलपुर से पकड़ाया नशीली दवाइयों का सप्लायर अंकुश
जबलपुर से पकड़ाया नशीली दवाइयों का सप्लायर अंकुश Afsar Khan
मध्य प्रदेश

जबलपुर से पकड़ाया नशीली दवाइयों का सप्लायर अंकुश

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्यप्रदेश। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 19 जून को मुखबिर सूचना मिली थी कि घरौला मोहल्ला स्थित महावीर ट्रांसपोर्ट का मालिक संदीप उर्फ पप्पू जैन पिता प्रेमचंद्र जैन उम्र 48 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला, के द्वारा दूसरे के नाम से फर्जी बिल्टी बनवाकर नशीली दवा मंगवाकर शहर में नशीली दवा बेचने वालों को दिया करता था। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस द्वारा घरौला मोहल्ला स्थित संदीप उर्फ पप्पू जैन की महावीर ट्रांसपोर्ट दुकान में छापामार कार्यवाही कर 06 पेटी टफरेक्स कफ सिरप कुल कीमत 90,000 रूपये जब्त किया था।

गिरफ्त में आये ट्रांसपोर्टर संदीप जैन ने पूछताछ में बताया कि जबलपुर के अंकुश यादव से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से माल लेकर वह शहडोल में अनीश शाह पिता वकील शाह उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल, शिशिर सिंह परिहार पिता हेमंत सिंह परिहार उम्र 25 वर्ष निवासी इरानी बाड़ा शहडोल एवं असद खान निवासी मोदीनगर शहडोल, के माध्यम से बिकवाया करता था।

सौदागर पहले ही चढ़े थे हत्थे :

पुलिस ने मौके पर अपराध में संलिप्त चार आरोपी संदीप उर्फ पप्पू जैन, अनीश शाह, शिशिर सिंह परिहार एवं असद खान को तत्काल गिरफ्तार कर लिया था एवं मुख्य आरोपी अंकुश यादव, जबलपुर का रहने वाला था जो पुलिस गिरफ्त में नहीं आया था। जिसके लिये टीम गठित कर रवाना कर दी गई था। जिसे पुलिस टीम द्वारा 22 जून को जबलपुर से गिरफ्तार कर शहडोल लाया जाकर आज 23 जून को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। नशीली दवाई सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी अंकुश यादव की गिरफ्तारी थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुभाष दुबे एवं आरक्षक मायाराम अहिरवार की मुख्य भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT