मध्यप्रदेश की राजनीति में कोरोना वायरस का असर
मध्यप्रदेश की राजनीति में कोरोना वायरस का असर  Social Media
मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश की राजनीति में कोरोना वायरस का असर

Author : Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जारी राजतीनिक घटना क्रम के बीच कोरोना वायरस भी सियासी जंग में आ गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सीएम कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि, कोरोना वायरस तो पहले मध्य प्रदेश की राजनीति में है। दूसरे को तो बाद में देखा जाएगा। कमलनाथ ने ये भी कहा कि आप मुझे अगले 10 साल तक सीएम पद पर देखेंगे।

दरअसल, सीएम कमलनाथ आज राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने गए थे। राजभवन में हुई मुलाकात के बाद मीडिया ने पूछा कोरोना वायरस के कारण क्या विधानसभा का बजट सत्र आगे बढ़ाया जा सकता है। इस पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस तो यहां पहले राजनीति में है, बाकी बाद मे देखा जाएगा। साथ ही कहा, आप लोग 10 साल तक मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे देखेंगे। मौजूदा हालात बीजेपी का षड्यंत्र है। एक बार यह सब कुछ हो जाए तब हम तय करेंगे क्या करना है। उन्होंने कहा हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं। स्पीकर जो तारीख चाहें वो तय कर सकते हैं।

संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष से बजट सत्र स्थगित करने की मांग का पत्र सौंपा है। मीडिया से चर्चा कर कहा है कि कोरोना वायरस के कारण विधानसभा सत्र को स्थगित करने पर विचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों में विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया है। एहतियात के तौर पर मध्यप्रदेश में भी कोरोना से बचाव के लिए बजट सत्र स्थगित करने पर विचार किया जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि बेंगलुरू से लौट रहे विधायकों की कोरोना वायरस की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में कोरोनावायरस फैला हुआ है।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यानि शुक्रवार को कोरोना वायरस को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य विभाग) और दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT