भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी
भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी  Social Media
मध्य प्रदेश

MP उपचुनाव: अब चुनाव आयोग ने इमरती देवी के प्रचार पर एक दिन के लिए लगाई रोक

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में विधानसभा की 28 सीटों पर तीन नवंबर को वोटिंग होनी है। वहीं प्रदेश में जारी उपचुनाव की जंग में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल करने के मामले में चुनाव आयोग की लगातार कार्रवाई जारी है, बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ के बाद प्रदेश मंत्री और अब चुनाव आयोग ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी (Imrati Devi) पर प्रचार के लिए बैन लगा दिया है।

इमरती देवी के लिए 1 नवंबर को चुनाव प्रचार पर लगी रोक :

बताते चलें कि चुनाव आयोग ने इमरती देवी के प्रचार पर एक दिन के लिए रोक लगा दी है, यह बैन आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले को लेकर लगाया गया है। जिससे आज इमरती देवी प्रचार नहीं कर पाएंगी। बता दें कि इमरती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके परिवार पर आपत्तिजनक बयान दिए थे, जिसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की थी।

चुनाव आयोग ने डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया था, इस मामले में 27 अक्टूबर को नोटिस जारी कर 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है, भोपाल. चुनाव आयोग ने मंत्री और डबरा से भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी के लिए 1 नवंबर (एक दिन) को चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है।

बता दें कि अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल के मामले में चुनाव आयोग ने कल ही चुनाव आयोग ने मंत्री मोहन यादव को किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैलियों, रोड शो, साक्षात्कार और मीडिया में सार्वजनिक भाषण देने से रोक लगा दी थी, वही इससे पहले मंत्री इमरती देवी को आइटम और शिवराज के लिए नौटंकी का कलाकार जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने पर चुनाव आयोग ने कमलनाथ बड़ी कार्रवाई की थी। कल चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां पूर्व सीएम कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT