मप्र के इंडस्ट्रियल टाउन में मिलेगी 4 रुपए प्रति यूनिट की बिजली
मप्र के इंडस्ट्रियल टाउन में मिलेगी 4 रुपए प्रति यूनिट की बिजली Social Media
मध्य प्रदेश

मप्र के इंडस्ट्रियल टाउन में मिलेगी 4 रुपए प्रति यूनिट की बिजली

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में अब तक उद्योग के लिए सबसे सस्ती बिजली पीथमपुर को मिलती है। बाबई-मोहासा इंडस्ट्रियल टाउन को मिलने वाली बिजली पीथमपुर के एसईजेड में मिलने वाली प्रति यूनिट बिजली से भी कम है। पीथमपुर में 60 मेगावाट तक चार रुपए तेरह पैसे में बिजली उपलब्ध कराई जाती है। बता दें , बाबई-मोहासा को मध्य प्रदेश सरकार ने इंडस्ट्रीयल टाउन घोषित किया है। बाबई, मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित है।

मध्य प्रदेश पाॅवर जनरेटिंग कंपनी से घोषित दरों पर उद्योग विभाग ही भारत सरकार की विद्युत पाॅवर ट्रेडिंग कंपनी से बिजली खरीद कर उद्योगों को सप्लाई करेगा। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। बाबई-मोहासा औद्योगिक क्षेत्र देश का पहला इंडस्ट्रीयल एरिया होगा, जिसमें उद्योग विभाग बिजली सप्लाई करेगा। मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है।

इस के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माता को आकर्षित करने का प्रयास किया है। अब मध्य प्रदेश में 50% से ज्यादा फिल्म निर्माण करने पर अधिकतम 1 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी। फिल्म सिटी, फिल्म स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन सेन्टर, वीएफएक्स सेन्टर, स्किल डेव्लपमेंट सेन्टर, फिल्म इंस्टीटयूट एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीटयूट, इनक्यूबेशन सेन्टर और अन्य फिल्म संबंधी स्टार्टअप प्रोजेक्ट जैसे विभिन्न फिल्म निर्माण परियोजनाओं के लिए पर्यटन नीति अन्तर्गत भूमि आवंटन का भी फैसला लिया गया है।

मध्य प्रदेश सरकार के पिछले फैसलों पर नज़र दी जाये तो ये बात तो साफ़ है कि, प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश में अधिकतम निवेश के लिए प्रयासरत है। इस साल मध्य प्रदेश में IIFA अवार्ड्स भी होने वाले है। अब देखना होगा की प्रदेश सरकार के इन फैसलों से प्रदेश की आर्थिक स्थिति सुधरती है या नहीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT