MP में हाथियों का आतंक जारी
MP में हाथियों का आतंक जारी Social Media
मध्य प्रदेश

MP में हाथियों का आतंक जारी- डिंडौरी में हाथियों के झुंड ने ग्रामीण के घर को तोड़ा

Priyanka Yadav

डिंडौरी, मध्यप्रदेश। एमपी के कई जिलों में हाथियों का आतंक जारी है, मिली जानकारी के मुताबिक अब डिंडौरी में हाथियों के आतंक ने तबाही मचा दी है, कान्‍हा से आए हाथियों के दल ने उत्‍पात मचाते हुए एक घर को तोड़ दिया।

हाथियों के झुंड ने तोड़ा घर :

मिली जानकारी के मुताबिक कान्हा नेशनल पार्क से जिले में पहुंचे हाथी के झुंड ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। जनपद समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत फ़िटारी के पोषक ग्राम लमोठी में हाथी के झुंड ने बैगा ग्रामीण के घर को तोड़ फोड़ दिया और घर में रखा अनाज खाने के साथ तहस-नहस कर दिया।

शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ित परिवार के लोग :

पीड़ित परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ शिकायत लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे, पीड़ित ने बताया- जब घर के लोग सो रहे थे उसी समय हाथी के झुंड ने उनके घर मे तोड़फोड़ कर दीवार गिरा दी। घर में रखा अनाज धान, कोदो, सरसों, गेहूं, मक्का को हाथियों के झुंड ने खाकर नष्ट भी किया है। पीड़ित ने कलेक्टर से मुआवजे की मांग की है।

बता दें, कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ के अभ्यारण्य से कई हाथी जिले के विकासखंड बजाग होते हुए समनापुर पहुंचे थे। उस दौरान भी हाथियों ने बजाग में फसलों, फलदार पेड़ो सहित ग्रामीणों के घरों को भी क्षतिग्रस्त किया था। एक बार फिर हाथियों के झुंड के दस्तक के चलते वन अमला ग्रामीणों को सतर्क करने में जुटा हुआ है।

आपको बताते चलें कि, इस घटना की तरह पहले भी मध्यप्रदेश के कई जिलों से सामने आ चुकी हैं जहां जानवरों द्वारा किसी ना किसी का शिकार बनाया गया है, वन विभाग द्वारा घटना के बाद साफ दी जाती है कि, सुरक्षा इंतजाम रखे गए थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- सीधी में जंगली हाथियों का आतंक, तीन लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT