इमरती ने तीन लोगों के साथ भरा नामांकन
इमरती ने तीन लोगों के साथ भरा नामांकन Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : इमरती ने तीन लोगों के साथ भरा नामांकन

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी इमरती देवी ने अपना नामांक न दाखिल किया, लेकिन नामांकन दाखिल करते समय न केवल स्वयं इमरती देवी ने बल्कि, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा नेता मोहन सिंह एवं भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने चुनाव आयोग के नियमों को दरकिनार किया है। वहीं रिटर्निंग अधिकारी मूक दर्शक बने रहे और तीन लोगों की बजाए चार लोगों की उपस्थिति में नामांकन पत्र को लिया।

डबरा से नामांकन दाखिल करने के लिए निकली भाजपा की प्रत्याशी इमरती देवी ने पहले तो एक सभा ली। इसके उपरांत वह प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां पर रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप शर्मा के समक्ष उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन जमा करने के लिए जब इमरती देवी पहुंची तो उनके साथ प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा नेता अमर सिंह राठौर, भाजपा के ग्रामीण जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा भी थे। जबकि चुनाव आयोग का नियम कहता है कि नामांकन दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस में उम्मीदवार के अलावा सिर्फ दो लोग जा सकते हैं।

इस संबंध में जब राजएक्सप्रेस संवाददाता ने रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप शर्मा से बात की तो उनका कहना था, कि चार लोग जब उनके ऑफिस में आ गए थे। तब उन्होंने उनमें से एक व्यक्ति को बाहर जाने के लिए कहा था।

आठ उम्मीदवारों ने भरे नामांकन :

जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 23 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर से 3 उम्मीदवार, 16-ग्वालियर पूर्व से 2 एवं 19-डबरा (अजा.) से 3 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। अभी तक जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 23 उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत अब नामजदगी के लिये 16 अक्टूबर आखिरी दिन है। चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार अब 16 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी और 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को एवं मतगणना 10 नवम्बर को होगी।

गुरुवार को इन्होंने दाखिल किए नाम-निर्देशन पत्र :

  1. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर रोशन बेग समाजवादी पार्टी, चीना पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया एवं जितेन्द्र त्रिपाठी निर्दलीय।

  2. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व सुनील कुमार शर्मा सपाक्स पार्टी व नरेश चन्द्र शर्मा निर्दलीय।

  3. विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा श्रीमती इमरती देवी भारतीय जनता पार्टी, सुश्री प्रभा गांधी इंडियन नेशनल कांग्रेस व रणवीर सिंह परिहार इंडियन नेशनल कांग्रेस।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT