लंबे समय बाद ग्वालियर लौटे ऊर्जा मंत्री सीधे जनता के बीच पहुंचे
लंबे समय बाद ग्वालियर लौटे ऊर्जा मंत्री सीधे जनता के बीच पहुंचे Social Media
मध्य प्रदेश

ग्वालियर : लंबे समय बाद ग्वालियर लौटे ऊर्जा मंत्री सीधे जनता के बीच पहुंचे

Author : राज एक्सप्रेस

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लम्बे समय बाद ग्वालियर लौटे तो वह सीधे जनता के बीच उनकी समस्याएं सुनने के लिए पहुंचे। प्रद्युम्न करीब 22 दिन बाद ग्वालियर आएं, क्योंकि वह पहले एक सप्ताह तक अज्ञातवाश में रहे उसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई थी जिसके कारण चाहते हुए भी ग्वालियर नहीं आ सके थे।

जब भी वह ग्वालियर होते हैं तो जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनने और उसका निराकरण कराने का काम करते हैं। यही कारण है कि देर रात मंत्री ग्वालियर लौटे तो सुबह होते ही वह क्षेत्र में जनता के बीच स्वयं उनके दरवाजे पर पहुंच गए ओर पूछने लगे कि कोई समस्या तो नहीं है। इसी बीच मंत्री को भूख लगी तो उन्होंने बाल्मीक समाज की बुजुर्ग महिला के पैर छूकर कहा अम्मा भूख लगी है कुछ खाने को मिल जाएगा, इस बात को सुनकर बुर्जुग महिला घर के अंदर गई और थाली में खाना लेकर आई तो मंत्री ने घर के दरवाजे पर बैठकर भोजन किया और पूछा अम्मा कोई समस्या हो तो बताओ, इस पर बुजुर्ग महिला ने कहा कि उनको विधवा पेंशन नहीं मिलती है, इस बात को सुनकर मंत्री तोमर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर अम्मा को पेंशन शीघ्र दिलाये जाने के निर्देश दिए।

इसके बाद ऊर्जा मंत्री क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों को देखा, साथ ही आमजन से उनकी समस्याएं सुनीं। गदाईपुरा वार्ड 15 के श्रीकृष्ण नगर में आमजन की समस्यायें सुनी तथा उन समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके से ही दूरभाष पर चर्चा कर तुरंत निराकरण के लिए बोला। उन्होंने क्षेत्र में कराये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को भी देखा, जो कार्य अधूरे थे उनके लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी भी कार्य को लेट न किया जाये, समय पर कार्य पूर्ण किया जाये साथ ही कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT