ऊर्जा मंत्री का कांग्रेस पर तंज
ऊर्जा मंत्री का कांग्रेस पर तंज Social Media
मध्य प्रदेश

ऊर्जा मंत्री का कांग्रेस पर तंज : वर युवा दिखाया और वरमाला 70 साल के बुजुर्ग को पहनाई थी

Pradeep Tomar

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर कहा कि मैं तो कल भी कह रहा था और आज व कल भी कहूंगा, क्योंकि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने सिंधिया का युवा चेहरा दिखाकर प्रदेश की जनता से वोट लिए थे, लेकिन जब मुख्यमंत्री बनाने का वक्त आया तो 70 साल के वर को माला पहनाई गई थी और यही कारण है कि कमलनाथ की सरकार 2020 में गिर गई।

एक सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि 2018 में कांग्रेस की भाजपा से सिर्फ 4 सीटे अधिक थी, लेकिन नैतिकता व लोकतांत्रिक मूल्यों को स्थापित रखने के लिए शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्ताफा दे दिया था, लेकिन अगर शिवराज सिंह की जगह कोई दूसरा होता तो शायद वह इस्तीफा नहीं देता। तोमर ने बताया कि भाजपा के संपर्क में उस समय भी निर्दलीय विधायक थे, लेकिन शिवराज सिंह ने नैतिकता दिखाई जिसके कारण कमलनाथ की सरकार बनी, लेकिन कमलनाथ की नैतिकता यह रही है कि वह किसी को भाव तक नहीं देते थे तो फिर समझा जा सकता है कि जो जनता की लड़ाई लड़कर आएं है और उनको लाभ देना चाहते है वह कैसे शांत रहते और यही कारण है कि कमलनाथ की सरकार गिर गई।

चप्पल पहने हुए वीडियो वायरल होने के सवाल पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिनमें संघर्ष करने की क्षमता नहीं है वह ऐसी टिप्पणी करने का काम करेंगे ही, लेकिन मैं ऐसे लोगों का भी स्वागत करता हूं। उनका कहना था कि भारत की संस्कृति को भी टिप्पणी करने वालो को समझना चाहिए, क्योंकि वह जब शौचालय गए थे तो पैरो में स्लीपर पहने थे और इससे वह इंकार भी नहीं कर रहे, लेकिन सड़क पर तो में नंगे पैर ही चल रहा हूं और इसका असर भी अब दिखने लगा है कि सड़के बनने का काम शुरू हो गया है और जल्द ही शहर की तमाम सड़़के चमकने लगेगी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वह जनता के दर्द को महसूस करते है और उसी दर्द को नंगे पैर रहकर स्वंय झेल रहे है, लेकिन जो कहता हूं उसे 100 प्रतिशत पूरा करने का काम मैं करने का माद्दा रखता हूं और करता भी हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT