तेज बारिश से भोपाल समेत भीगा पूरा MP
तेज बारिश से भोपाल समेत भीगा पूरा MP Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

मौसम अपडेट: तेज बारिश से भोपाल समेत भीगा पूरा MP, जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Author : Deepika Pal

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर जहां जारी है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में मानसून की दस्तक हो गई है इस बीच ही आज बुधवार को राजधानी भोपाल समेत खंडवा जिले में जमकर बारिश हुई जिससे फिजाओं में ठंडक घुल गई। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।सिस्टम के असर के कारण भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किए जारी

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने बताया कि झारखंड में कम दबाव का सिस्टम बना हुआ है। इस वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश में ज्यादा बारिश की संभावना है। इसके चलते रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में तेज वर्षा हो सकती है। इसके अलावा सिस्टम के असर के कारण भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना जाहिर की है। बताते चले कि, राजधानी में बुधवार सुबह से मौसम सामान्य था। शाम होते-होते बादल छा गए। शाम करीब 5:30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। 15 मिनट में पूरा शहर तरबतर हो गया।

विभाग ने 20 किमी रफ्तार से हवा चलने का लगाया अनुमान

इस संबंध में, प्रदेश के मौसम विभाग ने 20 किमी रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया तो वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। बारिश के आंकड़ों की जानकारी देते हुए बताते चले कि, टीकमगढ़ में 52.0 एमएम, उमरिया 40.8 एमएम, नरसिंहपुर में 7.0 एमएम, मंडला में 36.0 एमएम, खंडवा में 28.0 एमएम, जबलपुर में 10.4 एमएम, भोपाल में 0.1 एमएम, ग्वालियर में 2.6 एमएम, खजुराहो में 9.0 एमएम, बैतूल में 4.2 एमएम बारिश दर्ज हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT