सत्ता का बदला: सिंधिया पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी
सत्ता का बदला: सिंधिया पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

सत्ता का बदला: सिंधिया पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश में जारी सियासी के संकट ने हलचल मचा रखी है। सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस और बीजेपी के समीकरण बदल गए हैं अब मध्यप्रदेश की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ EOW में दर्ज शिकायत।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि, मध्‍यप्रदेश के रास्‍ते देश की सियासत में आए भूचाल में जो सबसे बड़ा किरदार बनकर सामने आया है उसका नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है। सियासत हलचल में अब आया नया मोड़, जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ ईओडब्ल्यू में चल रहे मामले को खोलने की तैयारी है।

2014 में हुआ था EOW में मामला दर्ज :

सिंधिया के खिलाफ 2014 में 10 हजार करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा कर बेचने के मामले में EOW ने केस दर्ज किया गया था। इसी के चलते EOW में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चल रहे मामले को खोलने की तैयारी। सियासी घटनाक्रम के चलते सिंधिया के खिलाफ़ EOW की कार्रवाई हो सकती है। बताते चलें कि, जमीन घोटाले को लेकर प्रभात झा भी सिंधिया की घेराबंदी कर चुके हैं।

आवेदन के बाद EOW कर सकता है मामले को रिओपन :

बता दें कि 10 हजार करोड़ के घोटाले की शिकायत करने वाले फरियादी सुरेंद्र श्रीवास्तव को EOW ने बुलाया है। सिंधिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर फिर से ​फरियादी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने ईओडब्ल्यू से गुहार लगाई है। आंशका जताई जा रही है कि सिंधिया के खिलाफ EOW कभी भी बड़ी कार्रवाई कर सकती है। आवेदन के बाद EOW मामले को रिओपन कर सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT