शिवपुरी में सहायक प्रबंधक के घर पर छापेमारी
शिवपुरी में सहायक प्रबंधक के घर पर छापेमारी Social Media
मध्य प्रदेश

EOW Raid: शिवपुरी में सहायक प्रबंधक के घर पर छापेमारी, मिली बेहिसाब संपत्ति

Author : Priyanka Yadav

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। एमपी सरकार द्वारा कई मामलों पर कार्रवाईयों का दौर जारी है, बता दें कि, आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा कई बड़े मामलों पर छापेमारी की जा रही है, मिली जानकारी के मुताबिक आज आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सहायक प्रबंधक के घर पर छापामार कार्रवाई की है।

सहायक प्रबंधक के घर ईओडब्ल्यू का छापा :

शिवपुरी शहर के फतेहपुर रोड विजयपुरम काॅलोनी में रहने वाले पचावली सहकारी साख समिति के सहायक प्रबंधक माधुरी शरण भार्गव के यहां आज आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने दबिश दी, सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने सहकारी समिति प्रबंधक के घर छापा मार कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में 12,000 मासिक वेतन पाने वाले सहकारी समिति प्रबंधक से बेहिसाब संपत्ति मिली है।

ईओडब्ल्यू ने भार्गव से संपत्ति का मांगा हिसाब

इस मामले में ईओडब्ल्यू ने सहकारी साख समिति के सहायक प्रबंधक माधुरी शरण भार्गव से संपत्ति का हिसाब मांगा है, लेकिन वे मौके पर कुछ बता नहीं पाए। टीम के अनुसार अभी कार्रवाई जारी है। बताते चलें कि भार्गव जिस कॉलोनी में रहते हैं, वहां उनके दो मकान तो आमने-सामने ही हैं। इसके अलावा भी कई मकान बताए जा रहे हैं।

ईओडब्ल्यू डीएसपी ने बताया-

ईओडब्ल्यू कार्यालय को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि सहकारी समिति प्रबंधक पचावली माधुरी शरण शर्मा ने अपनी नौकरी के दौरान बेहिसाब संपत्ति इकठ्ठा की है। शिकायत की जब जांच की तो आरोप सच निकले, जिसके बाद क़ानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए आज सहकारी समिति पचावली कोलारस के प्रबंधक माधुरी कृष्ण शर्मा के शिवपुरी के कृष्ण पुरम कॉलोनी स्थित निवास पर छापा मारा।

मिली जानकारी के मुताबिक

छापामारी में प्रबंधक के मकान से बेशकीमती भूमि और बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात सहित बेहिसाब संपत्ति मिली है, इसके साथ ही लॉकर और बैंक अकाउंट भी खंगाले जाएंगे। EOW से मिली जानकारी के मुताबिक कार्यवाही में कई दस्तावेज मिले हैं, मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं। इसके अलावा बैंक लॉकर की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कई बड़ी कार्रवाई करने की खबर सामने आ रही है, इससे पहले कई कार्रवाई हो चुकी हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT