संत नगर अस्पताल
संत नगर अस्पताल राज एक्सप्रेस, संवाददाता
मध्य प्रदेश

कोरोना दूसरी लहर समाप्त, फिर भी संत नगर अस्पताल में नहीं हुईं व्यवस्थाएं

Author : राज एक्सप्रेस

संत हिरदाराम नगर, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां कोरोना की तीसरी लहर का डर लोगों को सता रहा है, वहीं लगभग एक लाख से भी ज्यादा जनसंख्या वाले संत नगर और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बने सिविल अस्पताल में कोरोना का इलाज की कोई व्यवस्थाएं नहीं बन सकी हैं। इसके लिए कई बार विधायक ने भी धरना देने का ऐलान किया था और समय-समय पर दौरे कर अधिकारियों को काम में ढिलाई के लिए फटकार भी लगाई थी, वहीं अब कांग्रेस भी इस मुद्दे पर आगे आ गई हैं। कांग्रेस ने इलाज की सभी व्यवस्थाएं न होने की बात कहते हुए धरने की चेतावनी दी है। संत नगर वैसे भी विकास के मामलों में हमेशा पिछड़ा रहा है, यहां न तो सड़क मिली, न बिजली और ना ही पानी। यह तीनों समस्याएं जस की तस बनी हुई है। अब तो हालात यह हो गए हैं कि इलाज के लिए भी लोग प्राइवेट अस्पतालों का रूख कर रहे हैं। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के समय भी भाजपा के गड़ में लोगों को इलाज नहीं मिला और वे प्राइवेट अस्पतालों के रूख किया और कईयों को तो समय पर इलाज नहीं मिलने से इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। अब तीसरी लहर भी आने चुकी है, इस लहर में आने वाले दिनों में क्या होना है और कैसा इलाज होना है इसकि जानकारी किसी को नहीं, लेकिन सरकारी अस्पतालों की अगर बात करें तो संत नगर में इकलौते सरकारी अस्पताल में आम इलाज भी लोगों को समय पर नहीं मिलता, चिकित्सकों की कमी से हमेशा जूझने वाले इस अस्पताल में कोरोना का इलाज होगा या नहीं यह एक सपने जैसा लग रहा है।

कांग्रेस ने दी धरने की चेतावनी :

प्रदेश कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र मण्डलोई ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए संतनगर में कोरोना से लड़ाई के लिए उचित इंतजाम करने की मांग की है। मण्डलोई ने कहा कि कोरोना काल में दूसरी लहर के समय संतनगर एवं संत नगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इलाज की कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी। मंडलाई ने कहा कि विधायक रामेश्वर शर्मा बार-बार आश्वासन देते रहे की जल्द ही संतनगर का सिविल अस्पताल में कोविड सेंटर चालू हो जाएगा। सरकार के मंत्रियों के दौरे भी कराए, लेकिन सीसीसी नहीं बन सका। अब जब डब्ल्यूएचओ विश्व में तीसरी लहर शुरू होने की घोषणा कर दी है। तब भी संत नगर स्थिति पहले की तरह ही बनी हुई है। कांग्रेस नेता ने विधायक एवं सरकार से जल्द से जल्द महामारी के इलाज की व्यवस्था संतनगर के अस्पताल में करने की मांग की है। बेड बढ़ाने, ऑक्सीजन प्लांट जल्द लगाने की मांग करें। मंडलोई ने कहा कि यदि इलाज के इंतजाम नहीं हुए तो कांग्रेस धरना देगी, जिसमें विधायक को भी आमंत्रित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT