5 सितम्बर धरना प्रदर्शन, कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन
5 सितम्बर धरना प्रदर्शन, कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन Raj Express
मध्य प्रदेश

Factory Accident: साक्षी फूड फैक्ट्री हादसे में मृत मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए 5 सितम्बर को धरना प्रदर्शन

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • साक्षी फूड फैक्ट्री में मृतक मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए 5 सितम्बर को धरना प्रदर्शन।

  • गुर्जर समाज एवं सर्व समाज मुरैना कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन।

  • रेस्ट हाउस मुरैना से कलेक्टर ऑफिस तक करेंगे प्रदर्शन।

  • पेंपलेट जारी कर प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए लोगों से किया निवेदन।

Sakshi Food Factory Incident Morena: मध्यप्रदेश। साक्षी फूड फैक्ट्री जहां चैरी बनाई जाती है वहां बुधवार 30 अगस्त को हुए हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस घटना में जिन मजदूरों की मौत हुई वह गुर्जर समाज के बताये जा रहे है। मृत मजदूरों को न्याय दिलाने और दोषियों पर उचित कार्यवाही करवाने के लिए गुर्जर समाज एवं सर्व समाज मुरैना के लोगों ने प्रदर्शन का ऐलान किया है। गुर्जर समाज एवं सर्व समाज ने कलेक्टर कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने के लिए आव्हान किया है।

धरना प्रदर्शन के लिए गुर्जर समाज एवं सर्व समाज मुरैना 5 सितम्बर मंगलवार को सुबह 10 बजे रेस्ट हाउस मुरैना पर एकत्रित हो कर कलेक्टर कार्यालय जायेंगे। जहाँ कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवही की मांग करेंगे।

गुर्जर समाज एवं सर्व समाज मुरैना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा कि, ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन, साक्षी फूड फैक्ट्री में ग्राम टिकटौली एवं घुरैया बसई जिला मुरैना के मृत हुए गुर्जर समाज के लोगो को न्याय दिलाने एवं दोषियों पर कार्यवाही कराने के लिए 5 सितंबर को मुरैना कलेक्टे्रट पर ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन में सभी लोग ज्यादा से ज्यादा जनसंख्या में पहुँचे।

यह है मामला

साक्षी फूड फैक्ट्री जहां चैरी बनाई जाती है वहां बुधवार 30 अगस्त हुए हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई थी। दरअसल उस फैक्ट्री में एक बड़ा गड्ढा बना हुआ था जिसमें मजदूर काम करने के दौरान डूब गए। गड्डे में जहरीली गैस थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर दिया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT