बॉयलर फटने से लगी भीषण आग
बॉयलर फटने से लगी भीषण आग Social Media
मध्य प्रदेश

बॉयलर फटने से लगी भीषण आग: स्वाहा होने से बची पूरी फैक्ट्री

Author : Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में जिस तरह से आपराधिक गतिविधियों में इजाफा हो रहा है वैसे ही आगजनी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं, ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों में आग लग गई है, भीषण आग लगने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।

क्या है पूरी घटना :

मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का ! इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में दो फैक्ट्रियों में आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक बैटरी बनाने की फैक्ट्री का बॉयलर फटकर गिरने से स्क्रैप फैक्ट्री में लगी आग। सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंची और आग को काबू में लाया गया।

बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड इलाके में आग लगी थी। शाॅर्ट सर्किट से बैटरी फैक्ट्री में आग लगी। आग की वजह से उसकी चिमनी हमारे गोदाम की ओर गिर गई। चिमनी गिरने से स्क्रैप में आग लग गई।
स्क्रैप फैक्ट्री के मालिक अनुसार

लगभग 7 से 8 लाख रुपए का माल जलकर खाक

मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने से लगभग 7 से 8 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि- यदि आग समय रहते नहीं बुझती तो सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो सकता था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT