नकली सोना बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश
नकली सोना बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश Afsar Khan
मध्य प्रदेश

शहडोल : नकली सोना बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश

Author : Afsar Khan

शहडोल, मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतीमा एस. मैथ्यू के मार्गदर्शन में एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर के नेतृत्व में थाना देवलोंद पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना देवलोंद क्षेत्रांतर्गत 08 जुलाई को फरियादी नंदलाल सोनी निवासी ग्राम बिजहा थाना ब्यौहारी के द्वारा थाना देवलोंद आकर रिपोर्ट लिखाई कि 04 जुलाई को ग्राम सेजहरी थाना देवलोंद के जंगल में लिस्टर पारदी एवं उसके पुत्र जशवंत पारदी व उनके अन्य साथियों द्वारा मुझे, गोलू सोनी व मंगल चर्मकार को नकली सोना बेचकर धोखाधड़ी पूर्वक दो लाख दस हजार रुपये ले लिये गये है। शिकायत पर थाना देवलोंद मे धारा 420, 34 भा.द.वि. दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दी गयी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए एसडीओपी ब्यौहारी के नेतृत्व में थाना देवलोंद व थाना ब्यौहारी की संयुक्त पुलिस टीम तैयार कर घटना के खुलासे हेतु निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतीमा एस. मैथ्यू के मार्गदर्शन में घटना के कार्यवाही करते हुए लिस्टर पारदी को ग्राम छिदिया थाना बरही जिला कटनी से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी पर लिस्टर पारदी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया व हिस्सा बाट में मिले 60 हजार रुपये बरामद किया गया। लिस्टर पारदी के साथ घटना में शामिल जशवंत पारदी व उसके साथी फरार है, इनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक विजय सिंह थाना देवलोंद, आरक्षक धीरेन्द्र भदौरिया, शांतिलाल, शत्रुधन सेंगर, सुखेन्द्र त्रिपाठी, अनिल सिंह, मलिकंठ, त्रिलोक सिंह, पुष्पेन्द्र सिह एवं नारेन्द्र उपाध्याय एवं साइबर सेल शहडोल की मुख्य भूमिका रही।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT