प्रशासन की लापरवाही से परेशान किसान गायों को खिला रहे हरी सब्जी
प्रशासन की लापरवाही से परेशान किसान गायों को खिला रहे हरी सब्जी From Video
मध्य प्रदेश

प्रशासन की लापरवाही से परेशान किसान गायों को खिला रहे हरी सब्जी

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरे देश में कोरोनावायरस के कारण लॉकडाउन है, जिसके चलते सब्जी सहित सभी मार्केट बंद हैं। जहां, शहरों में रहने वालों को सब्जी-भाजी खरीदने में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं दूसरी तरफ किसान परेशान होकर गुस्से में कुछ इस तरह के कदम उठा रहे हैं जिसको जानकर कर आप हैरान रह जाएंगे।

किसान सब्जियां गायों को खिलाने के लिए मजबूर :

जी हां, जहां एक तरफ लोग सब्जी भाजी की किल्लत से परेशान हैं। शहरों में उन्हें खाने के लिए सब्जी नहीं मिल रही है। वहीं, दूसरी तरफ किसान अपनी हरी सब्जियां गायों को खिला रहे हैं। दरअसल, भोपाल प्रशासन की अव्यवस्थाओं के चलते किसान अपनी सब्जियां बेच नहीं पा रहे हैं। जिसके चलते यह मजबूर किसान गुस्से में अपनी हरी सब्जियां गायों को खिला रहे हैं। इस बारे में एक गोभी व्यपारी ने बताया कि, "पुलिस बड़े व्यापारियों को अंदर नहीं आने देती है जिसके चलते हमारी सब्जी बिक नहीं पा रही हैं और हमारा हर दिन हजारों रुपयों का नुकसान हो रहा है।"

प्रशासन ने बनाया सब्जी जोन :

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रशासन द्वारा ईटखेड़ी में स्थित ईटखेड़ी थाने के अंतर्गत एक सब्जी जोन का निर्माण किया है, लेकिन ईटखेड़ी थाने के पुलिस वालों ने इस सब्जी जोन में सब्जी बेचने नहीं दी। जिसके चलते सब्जी ना बिकने से परेशान किसानों ने नाराज होकर अपनी पूरी हरी सब्जी गौशाला में गायों को खिला दी। इन सबके चलते किसानों को सब्जियों के कारण लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

15 अप्रैल से होगी गेहूं की खरीद :

बताते चलें 15 अप्रैल से भोपाल में गेहूं की खरीदी शुरू होगी। इसके लिए खाद्य विभाग ने भोपाल इंदौर उज्जैन कलेक्टर को छोड़कर गाइडलाइन जारी कर दी है। इन गाइडलाइंस के तहत केंद्र पर रोज 9 किसानों को SMS भेजकर रवि की फसल की खरीदारी की जाएगी। इन गाइडलाइंस में यह भी बताया गया है कि, पहली बार में 6 किसानों और दूसरी बार में 3 किसानों को बुलाया जाया करेगा। इसके अलावा गेहूं उत्पादन केंद्रों में सिर्फ उन्हीं किसानों को अथॉरिटी दी जाएगी। जिनके मोबाइल नंबर पर खाद विभाग द्वारा SMS भेजकर जानकारी दी गई हो।

पुलिस व्यवस्था का इंतजाम :

इन सभी उत्पादन केंद्रों पर जाने के रास्ते पर पुलिस व्यवस्था का पूरा इंतजाम किया जाएगा। अगर कोई भी किसान किसी भी कारणवश उत्पादन केंद्र नहीं पहुंच पाता है तो, उसे जल्दी दूसरा मौका मिलेगा। बताते चलें उत्पादन केंद्र पाने वाले किसानों और कर्मचारियों के बीच लगभग 3 मीटर की दूरी बनाकर रखी जाएगी और सभी को मास्क पहनना जरूरी होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT