सीएम शिवराज
सीएम शिवराज Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

किसानों को फसलों के नुकसान का दिया जाएगा समुचित मुआवजा: सीएम चौहान

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां लोग कोरोना के कहर से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरह मध्यप्रदेश के कई जिलों में फिर तेज बारिश के साथ ओला गिरे, बता दें कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि के साथ जोरदार हुई बारिश से कुछ जगहों पर तो भारी ओलावृष्टि से बर्फ की चादर सी बिछ गई, बेमौसम हुई बारिश से फसलों को नुकसान भी पहुंचा है।

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान :

मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को बेमौसम बरसात हुई, बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी पड़े जिससे खेतों में खड़ी फसल ख़राब हो गई है, वहीं कई जगहों पर खेत में रखी धान भी बारिश में गीली हो गई है, इस बारिश से गेंहू, चना, मसूर की फसल को नुकसान हुआ है, इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंतित किसानों को मुआवजे का आश्वासन दिया है।

सीएम ने दिया मुआवजे का भरोसा :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के जिन हिस्सों में ओला वृष्टि एवं बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है, वहाँ के किसान चिंता न करें। सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं, शीघ्र ही सर्वे प्रारंभ हो जाएगा तथा किसानों को फसलों के नुकसान का समुचित मुआवजा दिया जाएगा।

आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश के धार जिले में शुक्रवार को कई जगहों पर भारी मात्रा में ओले गिरे वही खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र में भी जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। इंदौर, खरगोन और उज्जैन जिलों में भी कई जगहों पर बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं और ओले गिरे। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ा दी है, गेहूं और चना के साथ हरी सब्जी और प्याज की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

बारिश के साथ ओले गिरने से एक बार फिर मौसम का पलटवार होते ही अंचल में हल्की सर्दी लौट आई। आसमान में छाई काली घटाओं के साथ एक घंटे तक रुक-रुककर बारिश होने से शहरवासियों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई, बेमौसम बरसात की वजह से किसानों के चेहरे पर चिंता नजर आ रही है, लगातार मौसम की खराबी के कारण किसानों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT