CAA मुद्दे पर पूर्व विधायक और SDM के बीच हुई जुबानी जंग
CAA मुद्दे पर पूर्व विधायक और SDM के बीच हुई जुबानी जंग Social Media
मध्य प्रदेश

CAA मुद्दे पर पूर्व विधायक और SDM के बीच हुई जुबानी जंग

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में राजगढ़ की घटना का मामला शांत नहीं हुआ था कि, वहीं प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले एक मामला सामने आया है जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे पूर्व विधायक को महिला एसडीएम द्वारा सीएए पर भाषण देने से मना करने पर पूर्व विधायक भड़क गए और एसडीएम के व्यवहार की निंदा की।

क्या है पूरा मामला :

जानकारी के मुताबिक, यह घटना प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आई है जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर चौरई नगरपालिका द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस दौरान भाजपा नेता व पूर्व विधायक रमेश दुबे संबोधन लिए खड़े हुए और मंच को संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन और फायदे गिनाने लगे, उनको इस मुद्दे पर बोलने से मना करने के लिए जैसे ही चौरई की एसडीएम मेघा शर्मा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को उनके पास भेजा वे इस पर भड़क गए और बोले इस अधिनियम पर बोलने से कोई कैसे रोक सकता है।

एसडीएम शर्मा ने दिया जवाब :

इस संबंध में पूर्व विधायक दुबे द्वारा भड़क जाने और सवाल दागने पर एसडीएम शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि, यह एक विवादित विषय है इस पर कृपया ना बोले। वहीं पूर्व विधायक दुबे ने इसके बाद अपना भाषण समाप्त किया।

एसडीएम के व्यवहार की निंदा की :

वहीं मामले के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व विधायक ने एसडीएम के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि, यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला और देश के कानून के खिलाफ है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT