MP बजट का खुलेगा पिटारा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा करेंगे बजट पेश
MP बजट का खुलेगा पिटारा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा करेंगे बजट पेश Social Media
मध्य प्रदेश

MP बजट का आज खुलेगा पिटारा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा करेंगे बजट पेश

Priyanka Sahu

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का पेपरलेस बजट का पिटारा आज बुधवार (1 मार्च ) को खुलने वाला है। MP विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है, जिसका आज तीसरा दिन है, जो बेहद ही अहम है, क्‍योंकि राज्‍य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा दोपहर 11बजे MP बजट 2023-24 पेश करेंगे।

आज जो बजट पेश होगा वो जनता के हित में होगा :

इससे पहले वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की प्रतिक्रिया आई, जिसमें उन्‍होंने इस बजट को जनता के हित में बताते हुए कहा- आज जो बजट पेश होगा वो जनता के हित में होगा और जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए ये बजट पेश किया जाएगा। सर्वस्पर्शी बजट है, सभी वर्गों का ध्यान रखा जाएगा। निश्चित रूप से ये एक विकास का बजट है, इससे प्रदेश हमारा आगे बढ़ेगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है। आज का बजट जनता को लाभान्वित करेगा और समाज के सभी वर्गों को कवर करेगा। यह 'विकास का बजट' है। बजट पीएम के विजन 'सबका साथ सब का विकास' के तहत है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

पहली बार MP में आ रहा पेपरलेस बजट :

बता दें कि, MP में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज विधानसभा में पेश होने वाले बजट को लेकर एक खास बात यह भी है कि, शिवराज सरकार का यह पहला डिजिटल यानी पेपरलेस बजट पेश हो रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है और इस साल का बजट करीब 3 लाख करोड़ का होने का अनुमान है। तो वहीं, बजट पेश करने से पहले विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में सुबह कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट भाषण का अनुमोदन किया जाएगा और फिर वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2.79 लाख करोड़ रुपए का ई-बजट पेश होगा। इस दौरान बजट पढ़ने के लिए सभी विधायकों को टैबलेट दिए जाएंगे। हालांकि, सरकार के इस फैसले पर विपक्ष ने एतराज भी जताया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT