बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज
बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज Social Media
मध्य प्रदेश

मासूम के साथ हुई अश्लीलता वाले मामले को दबाने के चलते बिलाबोंंग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज

Kavita Singh Rathore

हाइलाइट्स

  • चेयर पर्सन प्रमोटर, चेयरमैन ऑपरेशन, प्रिंसिपल और ट्रांसपोर्ट मैनेजर को बनाया आरोपी।

  • स्कूल पहुंची थी एसआईटी की टीम।

  • मामले को दबाने व पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत हुई एफआईआर।

  • सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन व परिवहन नियमों की भी हुई अनदेखी।

  • स्कूल से एफआईआर की ड्राफ्टिंग कर महिला थाने पहुंची पुलिस।

मध्य प्रदेश, भारत। हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हेवानियत से भरा एक मामला सामने आया है। जिसने इंसानियत को बुरी तरह शर्मशार करके रख दिया है। दरअसल, इस मामले के तहत रातीबड़ थाना इलाके में स्थित बिल्ला बोंग स्कूल में पढ़ने वाली 3 साल की मासूम बच्ची के स्कूल बस ड्राइवर ने अश्लील हरकत की थी। इस हैवान बन बैठे ड्राइवर ने बच्ची के साथ यह अश्लील हरकत स्कूल बस में सफर के दौरान की। हालांकि, इस मामले की सूचना महिला पुलिस को दे दी गई है। इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।

बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज :

दरअसल, हाल ही में जब बिलाबोंग स्कूल के बस ड्राइवर द्वारा 3 साल की मासूम की साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था। तब उस ड्राइवर को महिला हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं, अब इस मामले में आगे की कार्यवाही के तहत बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी FIR दर्ज हुई है। इस मामले में महिला पुलिस द्वारा स्कूल प्रबंधन पर पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है साथ ही इस मामले को दबा कर रफा दफा करने की कोशिश करने और लापरवाही बरतने के चलते कई धाराएं भी लगाई गई है। इन सब धाराओं के तहत बिलाबोंग स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज की गई है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला :

बताते चलें, इस मामले की जांच SIT की टीम कर रही है, आज SIT की टीम FIR की ड्राफ्टिंग कर स्कूल से महिला थाने लौटी। तब महिला पुलिस में SIT चीफ एडिशनल DCP श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए एक बयान साझा किया है। इस बयान में उन्होंने बताया है कि, इस मामले में बिलाबोंग स्कूल के डायरेक्टर फैजल अली औऱ प्रिंसिपल आशीष अग्रवाल (स्कूल प्रबंधन) के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए FIR की गई है। इन लोगों पर आरोप है कि, मासूम के साथ हुए रेप मामले को स्कूल प्रबंधन ने दबाने की कोशिश की है। इसलिए इन लोगों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट औऱ परिवहन विभाग के नियमों के तहत भी FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा इस मामले में आरोपी पाए गए और 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। उन लोगों में यह नाम शामिल हैं।

  • स्कूल के चेयरपर्सन प्रमोटर नज़्म जमाल

  • स्कूल के चेयरमैन ऑपरेशन फैजल अली

  • स्कूल के प्रिंसीपल आशीष अग्रवाल

  • स्कूल के ट्रांसपोर्ट मैनेजर सय्यद बिलाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT