FIR Against Supporters of PCC Chief Jitu Patwari
FIR Against Supporters of PCC Chief Jitu Patwari RE - Bhopal
मध्य प्रदेश

MP Politics : MP में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के समर्थकों पर FIR, महाकाल मंदिर में नुकसान पहुंचाने का आरोप

Himanshu Singh

हाइलाइट्स :

  • जीतू पटवारी के समर्थकों पर महाकाल मंदिर थाने में FIR दर्ज।

  • सुरक्षाकर्मियों से अभद्रता और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप।

  • कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे थे जीतू पटवारी।

मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के बाद जीतू पटवारी मंगलवार को भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन दर्शन करने पहुंचे थे। वहां उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे थे। उसी दौरान कांग्रेसी समर्थकों ने मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों के साथ अभद्रता की और धक्का - मुक्की के दौरान कांच फूट गया। इसको लेकर महाकाल थाना पुलिस FIR दर्ज कर ली है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है।

मंदिर प्रशासन का कहना है कि मंगलवार को 40 - 50 कार्यकर्ताओं ने ने मंदिर में उस जगह से प्रवेश किया था, जहां से प्रवेश वर्जित था। इसके बाद वहां से हटाने की कोशिश की गई तो धक्का - मुक्की में वहां की सरकारी संपत्ति को नुकसान पंहुचा दिया। मंदिर में मौजूद कर्मचारियों के साथ अभद्रता की गई।

महाकाल मंदिर थाना प्रभारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंगलवार - बुधवार की दरमियानी रात कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि महाकाल मंदिर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को जान से मारने की धमकी और अभद्रता करने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है। आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT