RGPV में आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में कुलपति सहित 5 लोगों पर FIR दर्ज
RGPV में आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में कुलपति सहित 5 लोगों पर FIR दर्ज Raj Exprerss
मध्य प्रदेश

RGPV में आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में कुलपति सहित 5 लोगों पर FIR दर्ज

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • कुलपति प्रो. सुनील कुमार जांच के दौरान ही अवकाश पर गये।

  • दलित संघ सोहागपुर के बैंक खाते में ट्रांसफर की राशि ।

  • पुलिस विवेचना में बढ़ सकती हैं आरोपियों की संख्या।

FIR registered against 5 people including Vice Chancellor in case of financial fraud in RGPV : भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV ) में हुई आर्थिक अनियमित के मामले में कुलपति सहित 5 लोगों पर धारा 420 धोखाधड़ी और 467, 120-B, 5 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं 7 , (संशोधन अधिनियम 2018) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं (संशोधन अधिनियम 2018) 6 13(1)(a) के तहत गांधीनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है पुलिस विवेचना में आरोपियों की संख्या बढ़ सकती हैं।

पुलिस ने बताया कि 3 मार्च 2024 को राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एयरपोर्ट रोड गांधीनगर भोपाल के कुल सचिव डाक्टर मोहन सेन द्वारा पत्र क्रमांक/एफ-3/प्रशा/रागांप्रौवि/2024/1292 भोपाल का विगत वर्षो मे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल मे हुई वित्तीय अनियमितता के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया। आवेदन पत्र के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया आरोपी प्रो. आर.एस. राजपूत तत्कालीन कुलसचिव, आरजीपीव्ही, ऋषिकेश वर्मा वित्त नियंत्रक, आरजीपीव्ही., प्रो. सुनील कुमार (अवकाश पर गये कुलपति), आरजीपीव्ही, मयंक कुमार (लाभार्थी), दलित संघ सोहागपुर (लाभार्थी) एवं अन्य के विरूद्ध अपराध धारा 420,467,468, 120(बी) भादवि, 7, 13(1) (A), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का पाया जाने से पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है

विश्वविद्यालय में विगत वर्षों में वित्तीय अनियमितता एवं अनाधिकृतक रूप से अपराधिक षडयंत्र कर विश्वविद्यालय की राशी रुपए 19.48 करोड निजी खातों में अंतरिम किये जाने, लेखा शाखा के रिकार्ड में कूटरचित तरीके से तैयार की गयी। 25-25 करोड रुपए की चार (04) फिक्स्ड डिपाजिट रिसीप्ट, विश्वविद्यालय के रिकार्ड में आरबीएल बैंक का फर्जी बैंक स्टेटमेंट एवं अन्य फर्जी दस्तावेज के संबंध मे निम्नांकित अधिकारियों प्रो. आर.एस. राजपूत तत्कालीन कुलसचिव आरजीपीव्ही, ऋषिकेश वर्मा, वित्त नियंत्रक , प्रो. सुनील कुमार (अवकाश पर गये कुलपति), आरजीपीव्ही. मयंक कुमार (लाभार्थी), दलित संघ सोहागपुर (लाभार्थी) एव अन्य के शामिल है।

पुलिस को सौंपी जांच रिपोर्ट की छायाप्रति

इस मामले के जांच दल की रिपोर्ट की छायाप्रति सहित अन्य दस्तावेज राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुलसचिव ने पुलिस को सौंपे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT