जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन यूनिट में भड़की आग
जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन यूनिट में भड़की आग Raj Express
मध्य प्रदेश

शहडोल : जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन यूनिट में भड़की आग

Author : राज एक्सप्रेस

शहडोल, मध्यप्रदेश। कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय में बीती रात ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट में शॉर्ट के चलते अचानक आग भड़क गई। जिस पर समय रहते अस्पताल कर्मचारियों द्वारा काबू पा लिया गया, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान कुछ समय के लिए आक्सीजन सप्लाई प्रभावित हुई। आक्सीजन की सप्लाई एसएनसीयू और पीआईसीयू में होती है और यह वही अस्पताल है, जहां के एसएनसीयू और पीआईसीयू में लगातार कई बच्चों के मौत का मामला सामने आया था। यदि समय रहते आग पर काबू नही पाया होता तो, एक बड़ा हादसा हो सकता था।

मैनेजमेंट का आभाव :

शनिवार व रविवार की दरमियानी रात जब ऑक्सीजन सप्लाई के सेंट्रल लाईन वाले मिनी फोल्डर में आग लगी तो, एसएनसीयू वार्ड जहां लगभग 40 बच्चे भर्ती थे, वहां की ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई, इसके साथ ही अलार्म बजने से अस्पताल में तत् समय तैनात कर्मचारियों को जानकारी लगी और कई आग के समीप जा पहुंचे। इस दौरान अस्पताल के मुखिया सिविल सर्जन डॉ. जी. एस. परिहार सहित सीएमएचओ व अन्य को दर्जनों ने फोन लगाया, रात को ही सीएमएचओ आग बुझने के साथ ही मौके पर पहुंच गये, लेकिन यह बात सामने आई कि सिविल सर्जन का मोबाइल स्विच ऑफ था और वे रात को शायद मौके पर भी नहीं पहुंचे। लगातार विवादों में रहे सिविल सर्जन के मैनेजमेंट का ही आभाव है कि यहां बड़ी घटना कारित होते-होते बच गई।

जिला चिकित्सालय के ऑक्सीजन यूनिट में भड़की आग

सीएमएचओ की तत्परता :

चिकित्सालय से जुड़े सूत्रों पर यकीन करें तो, जिस दौरान यह घटना कारित हुई, उस दौरान एसएनसीयू और पीआईसीयू में आधा सैकड़ा के आस-पास बच्चे रहे, ऑक्सीजन की सप्लाई जल्दी चालू हो गई और आग पर भी काबू पा लिया गया, यदि दोनों में से किसी में भी ज्यादा देरी होती तो, आग भयावह रूप लेकर बड़े हादसे का कारक बनती, यहीं नहीं ऑक्सीजन की सप्लाई अधिक समय तक बाधित होने से भी बड़ी घटना हो सकती थी। इस पूरे मामले में सीएमएचओ की तत्परता से काबू तो पा लिया गया, लेकिन जिस एचएम इंटरप्राइजेज के नुमाइंदे यहां काम देख रहे हैं एवं जिनके जिम्मे यहां का मेंटेनेस सौंपा गया है, कहीं न कहीं उनकी लापरवाही ही घटना की जनक है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT