शिवपुरी में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात
शिवपुरी में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात Social Media
मध्य प्रदेश

शिवपुरी में तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात, गलियों में मगरमच्छ के आने से मचा हड़कंप

Priyanka Yadav

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई है, ऐसे में शिवपुरी जिले में हुई तेज बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। जिले में नदी-नाले उफना गए हैं, बारिश का पानी गलियों, सड़कों और मकानों में भर गया है। निचली बस्तियों का हाल और भी बुरा है।

शहर में घुसे तीन मगरमच्छ :

वहीं, मध्य प्रदेश के शिवपुरी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जलभराव होने की वजह से कई जगह मगरमच्छ गलियों में निकल आए। वन विभाग का कहना है कि, शिवपुरी शहर में 3 अलग-अलग जगह मगरमच्छ नाले से निकलकर कॉलोनियों में घुसे हैं। नेशनल पार्क की टीम ने एक जगह से एक मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया।

इन क्षेत्रों में भरा पानी:

शनिवार रात शिवपुरी में हुई भारी बारिश के कारण पानी गलियों, सड़कों और मकानों में भर गया है। वहीं नवाब साहब रोड इलाके में उफनाए नाले में कार बह गई, कई बाइकें भी पानी में बहती दिखीं। मिली जानकारी के मुताबिक, शहर में भारी बारिश के चलते सर्किट हाउस रोड, रामबाग कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, नाई की बगिया, नवाब साहब रोड, पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर के सामने, होटल आइस पैलेस के पास, शंकर कॉलोनी, ठंडी सड़क आदि क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है।

एमपी में झमाझम बारिश का दौर जारी है:

बता दें, एमपी में झमाझम बारिश का दौर जारी है, भारी बारिश की वजह से कई जिलों में कई नदियां उफान पर हैं, स्थिति यह है कि हर जगह सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से जीव-जंतु बाहर नजर आ रहे है। बीते दिनों ही श्योपुर जिले में मगरमच्छ ने एक मासूम को अपना निवाला बना लिया था। इस घटना के बाद ग्रामीण नदी में उतरे और मगरमच्छ को पकड़ लाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT