सीरो सर्वे, इंदौर
सीरो सर्वे, इंदौर Social Media
मध्य प्रदेश

सीरो सर्वे : पहली बार टारगेट से ज्यादा हुए सीरो सर्वे के सेंपल

Author : Mumtaz Khan

इंंदौर, मध्य प्रदेश। शहर में 11 अगस्त से सीरो सर्वे चल रहा है। शहर के सभी 85 वार्ड में प्रतिदिन टीम को 10 सेंपल लेना है, इस प्रकार प्रतिदिन टीम को कुल 850 सेंपल लेना है। रविवार को पहली बार टारगेट से अधिक 862 सेंपल एकत्र हुए। एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. ज्योति बिंदल के मुताबिक अब तक 3 हजार 943 सेंपल लिए जा चुके हैं। जो सेंपल लिए गए हैं उनमें पुरुषों की संख्या 341, महिलाओं की संख्या 306, बच्चों की संख्या 215 शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व एक दिन भी ऐसा नहीं हुआ था कि 850 के आसपास भी सेंपल की संख्या रही हो। इसकी के चलते वार्ड नं 62, 31, 15, 39, 16, 74, 34, 67, 70 में कार्यरत टीम को डीन ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए थे। इन वार्डों में इक्का-दुक्का ही सेंपल हो रहे हैं। इन इलाकों में नर्सिंग स्टाफ सुबह से लेकर शाम तक सैंपल के लिए इधर-उधर भटक रहा है फिर भी किसी तरह का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।

ऐसे में अधिकारियों द्वारा उनका सपोर्ट करने के बजाय उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए नोटिस जारी किए जा रहे हैं कि वह अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। हकीकत यह है कि लोग सैंपल लेने जाने वाले टीम के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और घरों से भगा रहे हैं। स्टाफ पूरे करोना कॉल में हाई रिस्क ड्यूटी करते आ रहा है उन्हें पुरस्कृत करने की बजाय अधिकारियों द्वारा इस तरह से प्रताडि़त किया जा रहा है यदि ऐसा ही है तो अधिकारी स्वयं मैदान संभाल कर सैंपल कलेक्ट करने में स्टाफ की मदद करें तो उन्हें समझ में आएगा के हकीकत क्या है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT