भाजपा पूर्व मंत्री यादव ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया
भाजपा पूर्व मंत्री यादव ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया  Social Media
मध्य प्रदेश

भाजपा पूर्व मंत्री यादव ने अपने बयान पर खेद व्यक्त किया

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। ब्यावरा में बुधवार को पूर्व मंत्री और भाजपा नेता बद्रीलाल यादव ने कलेक्टर निधि निवेदिता खिलाफ अमर्यादित बयान पर मध्यप्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने कड़ा विरोध जताया है। जिसके चलते पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव ने अपने बयान को लेकर खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मेरे बात को अन्यथा न लें। फिर अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान पर खेद व्यक्त करता हूं। मेरे कहने का आशय गलत नहीं था।

दरअसल, मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की तानाशाही के विरुद्ध बुधवार को राजगढ़ के ब्यावरा में जनआक्रोश रैली निकाली गयी थी। जिसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया था। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव ने कलेक्टर निधि निवेदिता के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया था। उन्होंने कहा, कांग्रेस वाले कार्यक्रम करते हैं तो उनका कार्यक्रम होता है। लेकिन बीजेपी के कार्यक्रम नहीं होने दिए जाते हैं। ये गलत है ये प्रजातंत्र के साथ अन्याय-अत्याचार है। मेरा मतलब आप गलत मत समझना, गलत इसकी रचना मत करना मेरे दिल में एक बात आयी है। कलेक्टर साहब, कलेक्टरनी मैडम कांग्रेसियों को प्रेम से दूध पिलाती हैं गोद में बैठालकर दूध पिलाती हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को चाटा मारती है डंडा मारती हैं।

भाजपा के पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव ने कलेक्टर निधि निवेदिता खिलाफ दिये बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा, मैंने पहले ही कहा था कि मेरे बात को अन्यथा न लें। फिर अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने बयान पर खेद व्यक्त करता हूं। मेरे कहने का आशय गलत नहीं था।

एमपी आईएएस एसोसिएशन ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को एक लेटर भी भेजा है, जिसमें कहा गया कि एसोसिएशन राज्य के किसी भी अधिकारी के सम्मान के साथ अनुचित भाषा और अनुचित आचरण के इस्तेमाल की निंदा करता है। आईएएस एसोसिएशन ने इसका समर्थन किया है और अनुचित शब्दों के इस्तेमाल की निंदा की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT