जब गर्मजोशी से मिले दिग्गी-कैलाश
जब गर्मजोशी से मिले दिग्गी-कैलाश Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

राजनीति से परे दोस्ती का रिश्ता, जब गर्मजोशी से मिले दिग्गी-कैलाश

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में राजनीतिक सियासत के नए- नए अंदाज प्राय: देखने के लिए मिलते हैं इसके चलते एक ऐसा ही नजारा हाल-फिलहाल व्यावसायिक राजधानी इंदौर में देखने मिला जहां मकर सक्रांति के मौके पर राजनीति के दो दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय साथ-साथ नजर आए, साथ ही आपस में गले मिलते हुए एक-दूसरे को मालवी टोपी पहनाकर अभिवादन भी किया।

बीजेपी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता रहे आश्चर्यचकित :

बता दें कि, दोनों दिग्गज नेता शहर के पलासिया स्थित "आदर्श सड़क" पर मकर सक्रांति के मौके पर पहुंचे थे जहां दोनो नेताओं ने एक-दूसरे को मालवी टोपी पहनाकर अभिवादन करते हुए हंसी-ठिठोली भी की। उनके इस नजारे से दोनों पक्षों के कार्यकर्ता भी चौंक गए। अक्सर इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच किसी ना किसी मुद्दे को लेकर राजनैतिक बहस जारी रहती है लेकिन असल में दोनों के बीच इस नजारे को देखने के बाद दोस्ती का खास रिश्ता नजर आया।

देशभर के लिए मॉडल साबित होगी आदर्श सड़क :

बता दें कि इस मौके पर शहर की आदर्श सड़क के निरीक्षण के लिए नई दिल्ली से 10 सदस्यों का दल पहुंचा था जिसने निरीक्षण करने के बाद सड़क की तारिफ की। साथ ही शहरी विकास मंत्रालय की स्टेंडिंग समिति और वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि, देशभर में यह सड़क एक मॉडल के तौर पर साबित होगी। इस अवसर पर कई नेता मौजूद रहे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT