पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर किया करारा कटाक्ष
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर किया करारा कटाक्ष Deepika Pal - RE
मध्य प्रदेश

शिवराज ने 106 विधायकों का डंका पीटा, कमलनाथ को कहा रणछोड़दास

Author : Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में सियासी बवाल और विधानसभा सत्र के स्थगित होने के बाद पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है इस बीच ही कमलनाथ सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधा है। जिसमें कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ फ्लोर टेस्ट से इसलिए बच रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि उनकी सरकार अल्पमत में है। रणछोड़दास बन गई है सरकार।

अल्पमत में है कमलनाथ सरकार - पूर्व मंत्री शिवराज

इस संबंध में मीडिया के सामने बयान देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुख्यमंत्री कमलनाथ फ्लोर टेस्ट से इसलिए बच रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि उनकी सरकार अल्पमत में है। इसके चलते कांग्रेस राज्यपाल के आदेश का पालन ना करते हुए रणछोड़दास बन गई है और सदन की कार्रवाई स्थगित कराकर वो टाइम काटू कार्य कर रही है। साथ ही दावा करते हुए आगे कहा कि, उन्होंने राज्यपाल के सामने अपने विधायकों की परेड कराई है। राज्यपाल भाषण के बाद फ्लोर टेस्ट होना था।

बीजेपी है बहुमत के आंकड़े के साथ -पूर्व मंत्री शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने दावा करते हुए कहा कि, कांग्रेस के पास सिर्फ 92 विधायक बचे हैं और वह अल्पमत में है। जबकि बीजेपी के पास 106 विधायक सशरीर मौजूद हैं। बीजेपी के पास बहुमत का आंकड़ा है और अल्पमत में जा चुकी कांग्रेस को सरकार चलाने या किसी भी तरह के निर्णय लेने का संवैधानिक अधिकार नहीं है। जिसे लेकर बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT