हम सब मिलकर एमपी को शांति का टापू बनाये रखें : पूर्व सीएम चौहान
हम सब मिलकर एमपी को शांति का टापू बनाये रखें : पूर्व सीएम चौहान Social Media
मध्य प्रदेश

हम सब मिलकर एमपी को शांति का टापू बनाये रखें : पूर्व सीएम चौहान

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। देश के सबसे बड़े फैसले अयोध्या मामले पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सब सम्मान करें, आदर करें स्वागत करें । किसी की हार नहीं हुई है। हमारा देश ऐतिहासिक देश है। हमने दुनिया को हमेशा शांति का संदेश दिया, मैं सभी से अपील करता हूं कि हम अपनी एकता, भाईचारा और प्यार बनाये रखें, सब मिलकर एमपी को शांति का टापू बनाये रखें।

अयोध्या मामले में अब तक का सबसे बड़ा फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विवादित जमीन रामलला विराजमान को दी जाए।

सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि :

मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया जाये, साथ ही केंद्र सरकार तीन महीने में इसकी योजना बनाए। वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने का भी फैसला किया गया है। सीजेआई ने कहा कि ये पांच एकड़ जमीन या तो अधिग्रहित जमीन से दी जाए या फिर अयोध्या में कही भी दी जाये, वहीं 2.77 एकड़ विवादित जमीन पर सरकार का अधिकार रहेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT