मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Social Media
मध्य प्रदेश

नयी शराब नीति को लेकर पूर्व सीएम शिवराज का प्रदेश सरकार पर तंज

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश सरकार की नयी शराब नीति को लेकर ट्वीट कर तंज कसा है। पूर्व सीएम के ट्वीट का पलटवार करते हुए कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा शराब को लेकर झूठ परोस रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा-शराब से वर्तमान भविष्य दोनों बर्बाद होते हैं। फिर भी प्रदेश सरकार इस विनाश को घर तक पहुंचाने का कुत्सित प्रयास कर रही है। जिस सरकार पर युवाओं का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी है, वही उनके जीवन में घनघोर अंधेरे का कारण बन रही है। जनता सबक सिखाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट का पलटवार करते हुए, कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि, भाजपा शराब को लेकर झूठ परोस रही है। भाजपा लग गयी झूठ परोसने कि, अब ऑनलाइन शराब घर बुलवा सकेंगे। जबकि सच्चाई यह है कि ऑनलाईन का अर्थ है, ट्रांजिट परमिट ऑनलाइन जारी होना और बार कोड का अर्थ है फेक्ट्री से वेयर हाउस और डिपो आदि तक परिवहन होने वाली शराब को ट्रैक और ट्रेस करना जिससे शराब का अवैध परिवहन ना हो सके।

वहीं, मीडिया से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि, कई बार शिकायतें आती थीं कि फैक्ट्री से, बीयर हाउस और गोदाम से चोरियां होती हैं। उस पर हम ऑनलाइन व्यवस्था लागू करने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि निगरानी रखी जा सके। बोतल और पेटियों पर भी एक नया सिस्टम लगाया जाएगा ताकि नज़र रखी जा सके कि कौन सी बोतल, कौन सी पेटी कहां जा रही है। ऑनलाइन कोई घर-घर शराब बेचने की व्यवस्था नहीं है। पहले जो चोरी होती थी उसे रोकने के लिए बनाया गया सिस्टम है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT