पूर्व MLA सिद्धूमल खिलवानी का निधन
पूर्व MLA सिद्धूमल खिलवानी का निधन Social Media
मध्य प्रदेश

पूर्व MLA एवं लोकतंत्र सेनानी सिद्धूमल खिलवानी का निधन, सीएम ने जताया दु:ख

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ इस बीच लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं, बता दें कि अब मध्यप्रदेश से एक दुखद खबर सामने आई है, मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के एक भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक का निधन हो गया है, उनके निधन पर सीएम शिवराज समेत कई नेताओं ने जताया दुःख।

सिद्धूमल खिलवानी ने भोपाल में ली अंतिम सांस :

मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से दो बार विधायक रहे सिद्धूमल खिलवानी का आज भोपाल में निधन हो गया, बता दें कि दिवंगत पूर्व विधायक सिद्धूमल खिलवानी अपने परिवार के साथ भोपाल रह रहे थे, भोपाल में सिद्धूमल खिलवानी का निधन हो गया।

बताते चलें कि सिद्धूमल खिलवानी बेहद सहज-सरल स्वभाव एवं पार्टी के प्रति ईमानदार तथा कार्यकर्ताओं के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले नेता थे, वर्ष 1977 में वे पहली बार नरसिंहगढ़ विधानसभा सीट से जनसंघ की टिकट पर विधायक बने थे, उस समय उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मांगीलाल भंडारी को हराया था। इसके बाद अगले चुनाव में वर्ष 1980 के विधानसभा के आम चुनाव में उन्होंने भानुप्रकाश सिंह से विजय प्राप्त की थी, वह मीसाबंदी भी रहे, वह आपातकाल के दौरान 19 माह जेल में भी रहे, वे 90 के दशक तक सक्रिय राजनीति में रहे, सिद्धूमल खिलवानी मूलत: राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के कुरावर कस्बे के रहने वाले थे।

CM ने पूर्व विधायक सिद्धूमल के निधन पर दु:ख व्यक्त किया

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ के पूर्व विधायक सिद्धूमल खिलवानी के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है, सिद्धूमल लोकतंत्र सेनानी भी रहे। सीएम चौहान ने स्वर्गीय सिद्धूमल खिलवानी की आत्मा की शांति और उनके परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है।

नरोत्तम मिश्रा ने भी जताया दुःख

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि नरसिंहगढ़ के पूर्व विधायक सिद्धूमल खिलवानी जी के निधन की दुखद सूचना मिली है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT