उमा भारती कोरोना की चपेट में
उमा भारती कोरोना की चपेट में Social Media
मध्य प्रदेश

अब मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती कोरोना की चपेट में, मचा हड़कंप

Author : Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे में संक्रमण तेजी से अपने पैर पसारता ही जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में संक्रमण ने आफत मचा रखी है अनलॉक 4 में कोरोना वायरस की महामारी का संक्रमण कम नहीं बल्कि इसकी रफ्तार अब तेजी से बढ़ने लगी है, अब प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता उमा भारती कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं हैं।

उमा भारती ने ट्वीट करके खुद दी जानकारी :

कोरोना की चपेट में आई उमा भारती ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी जानकारी, लिखा है कि उनके संपर्क में आये लोग खुद की जांच कराए, उमा भारती ने ट्वीट में लिखा हैं कि 'मैं आपकी जानकारी में यह डाल रही हूं की मैंने आज अपनी पहाड़ की यात्रा के समाप्ति के अंतिम दिन प्रशासन को आग्रह करके कोरोना टेस्ट के टीम को बुलवाया क्यूंकि मुझे हल्का बुखार था, मैंने हिमालय में कोविड के सभी नियमों का पालन किया फिर भी मैं अभी कोरोना पॉजिटिव निकली हूं।

नेताओं पर तेजी से बरपा कोरोना का कहर :

आपको बताते चलें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। प्रदेश में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है, जिसके चलते स्थिति बदतर होती नजर आ रही है। एमपी में मुख्यमंत्री से लेकर उनके कैबिनेट मंत्री तक कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, इसके बाद बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री समेत कई नेता इस खतरनाक वायरस के चपेट में आ गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT