World Tribal Day 2021
World Tribal Day 2021 Social Media
मध्य प्रदेश

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने देशवासियों को 'विश्व आदिवासी दिवस' की दी हार्दिक बधाई

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज 'विश्व जनजातीय दिवस' है, बता दें कि विश्व आदिवासी दिवस आदिवासियों के मूलभूत अधिकारों की सामाजिक, आर्थिक और न्यायिक सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाता है। 'विश्व जनजातीय दिवस' पर एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने हार्दिक बधाई दी है।

एमपी के पूर्व सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई, कही ये बात

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर 'विश्व जनजातीय दिवस' पर हार्दिक बधाई दी है, इसी के साथ कमलनाथ ने कहा- कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों की प्रगति, समृद्धी और सामाजिक समरसता का ध्यान रखकर उनके लिये शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार दिलाने की दिशा में कार्य किया है। कांग्रेस का हाथ, आदिवासियों के साथ।

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट

एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा-“कमलनाथ ही विश्वास हैं”

कमलनाथ सरकार-

- आदिवासी दिवस पर अवकाश

- कार्यक्रम हेतु 1 लाख की राशि

- पूरे प्रदेश में बड़े-बड़े आयोजन,

शिवराज सरकार-

- आदिवासी दिवस का अवकाश बंद

- कार्यक्रम की राशि पर रोक

- बड़े कार्यक्रमों का आयोजन बंद।

इन नेताओं ने भी ट्वीट कर आदिवासी भाई-बहनों को दी शुभकामनाएं

पीसी शर्मा ने ट्वीट कर दी बधाई :

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कला, जीवन शैली, वेशभूषा और सांस्कृतिक विविधताओं को समेटे हुए आदिवासी भाई-बहनों को 9 अगस्त विश्व_आदिवासी_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।

दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट-

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने किया ट्वीट, कहा - सदियों से जल, जंगल, जमीन के संरक्षण में अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले प्रकृति के सच्चे संवाहक समस्त आदिवासी भाई-बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

बताते चलें कि दुनिया की प्राचीन जनजातियों तथा मूल निवासियों के संरक्षण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व जनजातीय दिवस (World Tribal Day) मनाया जाता है। यह दिन विश्व की सामान्य जनसंख्या को आदिवासी जनजातियों के अधिकार तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करनेके लिए मनाया जाता है। इस उद्देश्य की पूर्ति के उनकी भाषा, संस्कृति तथा अन्य पारंपरिक रीति-रिवाजों को सुरक्षित करनेके लिए भी प्रयास किए जाते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT