सूदखोरी में सलाखों के पीछे पहुंचे पूर्व नपाध्यक्ष सतीलाल
सूदखोरी में सलाखों के पीछे पहुंचे पूर्व नपाध्यक्ष सतीलाल Afsar Khan
मध्य प्रदेश

उमरिया : सूदखोरी में सलाखों के पीछे पहुंचे पूर्व नपाध्यक्ष सतीलाल

Author : Afsar Khan

उमरिया, मध्य प्रदेश। पुलिस मुख्यालय द्वारा सूदखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व नवागत पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल के जिले में आगमन से ही अपराध व सफेद पोश अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश मिलेे हैं, रविवार को फरियादी जगदीश प्रसाद कोल पिता स्व. सुक्खू कोल निवासी देगवांकला ने शिकायत की थी कि सतीलाल बैगा, सपन सेन, सुरेश यादव व लल्ला पंडित से आवश्यकता पड़ने पर रूपये उधार लिया था, जिनका पैसा मय ब्याज के चुका दिया था। जिसके बाद भी वे अनावश्यक रूपये-पैसों की मांग करते थे।

डराकर निकलवाये पैसे :

जगदीश प्रसाद कोल ने बताया कि फरवरी 2019 में कालरी से रिटायर हुआ तो, सतीलाल बैगा, सपन सेन, सुरेश यादव व लल्ला पंडित बोले कि रिटायर हुए हो बहुत पैसा मिला है, हमारा पैसा वापस कर दो, मेरे द्वारा कहा गया कि सारा पैसा दे दिया हूं, काहे का पैसा, तो चारो ने मिलकर मुझे धमकी देकर व दबाव बनाकर पंजाब बैंक शाखा उमरिया से मेरे खाता से 16 लाख 70 हजार रूपये निकलवा लिया, जिसे सुरेश यादव के खाते में जमा किये हैं।

3 गिरफ्तार, 1 फरार :

घटना के संबंध में थाना प्रभारी नौरोजाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री सहावल को दी गई, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में धारा 384, 385, 506, 34 भादवि 3/4 कर्जा अधिनियम का पंजीबद्ध कर मामला सफेदपोश नेताओं से जुड़ा होने से त्वरित कार्यवाही की जाकर निगरानी बदमाश सतीलाल बैगा पिता बुद्धू बैगा उम्र 40 वर्ष निवासी मुण्डी खोली, दिनेश प्रसाद शर्मा उर्फ लल्ला पिता पंचराम शर्मा उम्र 32 साल निवासी बाजारपुरा व सुरेश कुमार यादव पिता शिवबालक यादव उम्र 54 साल निवासी छादाखुर्द को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी सपन सेन अपने सकूनत से फरार है

इनकी रही भूमिका :

आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी पाली अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौरोजाबाद प्रशिक्षु उपपुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी, उप निरीक्षण शरद खम्परिया, सहायक उपनिरीक्षक रामदत्त, प्रधानआरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक कनक, केशलाल, महेश मिश्रा का योगदान रहा।

फल-फूल रहा सूदखोरी का धंधा :

थाना क्षेत्रान्तर्गत सूदखोरी का धंधा फल-फूल रहा है, सफेदपोश नेताओं के डर व दबाव से सामान्य व्यक्ति रिपोर्ट कराने से भयभीत रहता है, पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र के समस्त ऐसे आमजन जो किसी प्रकार से सूदखोरी के जाल में फंसे हुए हैं व डर के कारण थाने में शिकायत नहीं लेख करा रहे हैं, उनसे थाना नौरोजाबाद अपील करता है कि बिना किसी डर-दबाव के अपने पास उपलब्ध साक्ष्यों के साथ थाना में ऐसे सूदखोरों के विरूद्ध रिपोर्ट करें हम आपकी हर प्रकार से सुरक्षा के लिये प्रतिबद्ध हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT