चौथे चरण के लॉकडाऊन का नही कराया जा रहा है पालन
चौथे चरण के लॉकडाऊन का नही कराया जा रहा है पालन Kratik Sahu-RE
मध्य प्रदेश

चौथे चरण के लॉकडाऊन का नहीं कराया जा रहा है पालन

Author : Gopal Mavar

राजएक्सप्रेस। चौथे चरण का लॉकडाऊन के समाप्त के 7 दिन शेष बचे हैं। प्रशासन की जो लॉकडाऊन पालन कराने की कार्यशैली थी इसके कारण 11 कोरोना पॉजीटीव में से 10 ठीक होकर घर पहुंच गए। शहर फिलहाल कोरोना से मुक्त हो गया। ऐसे में प्रशासन की ढिलाई का फायदा उठाते हुए लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाकर सड़कों पर निकलकर खरीदी कर रहे हैं। इससे ऐसा लगता है की नियमों का पालन नहीं करने पर फिर से खतरा शहर में मंडरा नहीं जाएं।

प्रशासनिक अधिकारियों की सूझबूझ व मेहनत के चलते तीन चरण के लॉकडाऊन के दौरान फिलहाल कोरोना महामारी की जंग शहर जीत चुका है। चौथे चरण के लॉकडाऊन के खत्म होने के 7 दिन शेष बचे हैं। प्रशासन व पुलिस के अनदेखी के चलते शहर के बाजारों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करते हुए कई लोग बाजारों में खरीदी के लिए निकलने लग गए है। बाजारों में अब भीड़ दिखाई दे रही हैं। भीड़ को देखकर मुख्य मार्ग के दुकानदार भी एक शटर खोलकर व्यापार करने में मस्त हो रहे हैं।

प्रशासन ने जो तीन चरणों के लॉकडाऊन में जो पालन कराया था। अब वह सख्ती प्रशासन नहीं दिखा रहा है। प्रशासन की गाड़ियां जरूर शहर में घूम रही है पर बाजार में घुसते ही वह माईक से अलाउंस करने लग जाते हैं, तो दुकानदार शटरे गिरा लेते हैं। लोग भी इधर-उधर हो जाते हैं। पालन कराने वाले कुछ अधिकारी भी अब दुकानदारों पर सख्ती नहीं कर रहे हैं। यदि कार्यवाही करते भी हैं तो 100 से लेकर 250 रूपये तक की नपा कर्मचारी रसीद बनाकर इतिश्री कर रहे हैं। इससे ऐसा लगता है कि प्रशासन के अधिकारी जो लॉकडाऊन नियम का पालन कराने निकल रहे है वह भी बड़े व्यापारियों को माईक से अलाउंस कर व्यापार करने में मदद कर रहे हैं।

कई जागरूक नागरिकों ने वरिष्ठ अधिकारियों को भीड़ के फोटो वाट्सअप कर सूचना भी दी पर इसका भी कोई असर फील्ड में घूमने वाले अधिकारियों पर नहीं हुआ। यदि फील्ड में घूमने वाले अधिकारी सिर्फ बाजार में घूमकर मुंह दिखाई कर रहे हैं, इससे ऐसा लगता है कि कोरोना मुक्त शहर पर फिर कहीं खतरा नहीं मंडरा जाए।

इनका कहना

शहर के मुख्य बाजारों में भीड़ की सूचना व फोटो भी मिले। फिल्ड में घुमने वाले अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चालानी कार्यवाही की गई है। यदि ग्राहक व दुकानदार नही मानते है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आरपी वर्मा, एसडीएम नागदा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT