मुख्यमंत्री शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज Social Media
मध्य प्रदेश

CM वीसी के माध्यम से पंचायतों को 15वें वित्त आयोग की राशि कर रहे हैं अंतरित

Priyanka Yadav

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा रही है। बता दें कि कोरोना संकट के बीच सरकार ने आज जारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा है कि- विकास के काम अब गांवों में नहीं रुकेंगे। यह बात सही है कि शहरीकरण तेजी से हो रहा है, लेकिन यह भी सत्य है कि आज भी भारत की 70% आबादी गांवों में रहती है। हमें इनके जीवन में रचनात्मक बदलाव लाना है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने आज वीसी के माध्यम से पंचायतों को 15वें वित्त आयोग का करोड़ो की राशि अंतरित कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायतों को 15वें वित्त आयोग का 996 करोड़ की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री ने आगे कहा है कि, जबसे हमारी सरकार बनी है, तब से हमारी कोशिश है कि ग्राम पंचायतों को विकास के लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था की जाये।

बता दें कि आज मुख्यमंत्री ने 1830 करोड़ रुपये पंचायतों के खाते में जमा कराया। इसके बाद 996 करोड़ रुपये और दिये तथा आज फिर 996 करोड़ रुपये पंचायती राज संस्थाओं के खाते डाले हैं, ताकि विकास के काम न रुकने पायें। वही आगे कहा है कि पंच परमेश्वर योजना गांवों के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए वरदान बन गई है। हमारे सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने पेयजल की व्यवस्था, सड़क, नाली निर्माण जैसे अनेक कार्य कर गांवों का कायाकल्प कर दिया है।

पांच बजे हाउस में रणनीति तैयार करने के लिए जुटेंगे मंत्री

बता दें कि चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को आवास पर बुलाया है। सभी मंत्री शाम पांच बजे हाउस में रणनीति तैयार करने के लिए जुटेंगे। वहीं सरकार की कोशिश है कि चुनाव से पहले विधानसभा वाले क्षेत्रों में बिजली बिल से राहत मिले।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT