गंगा-जमना स्कूल विवादों में, CM ने दिए जांच के आदेश
गंगा-जमना स्कूल विवादों में, CM ने दिए जांच के आदेश RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

गंगा-जमना स्कूल फिर घिरा विवादों में, दाल अरब देशों में एक्सपोर्ट, CM ने दिए जांच के आदेश

gurjeet kaur

Ganga-Jamna School Controversy: पिछले दिनों गंगा-जमना स्कूल हिजाब को लेकर विवादों में घिरा था, अब एक नया आया है जिस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वयं संज्ञान लिया है। मामला इतना गंभीर है की मुख्यमंत्री ने इसकी जांच के आदेश के किये हैं। यह मामला दालों के एक्सपोर्ट का है। सीएम को सूचना मिली थी की दाल का एक्सपोर्ट अरब देशों में किया जा रहा है। इसके अलावा स्कूल पर 1800 एकड़ इलाके भू माफिया के रूप में सक्रिय होने, संभाग और प्रदेश स्तर पर तेंदूपत्ता का काम, बीड़ी कंपनी 352, हार्डवेयर कार्य, रेत खनन, भोपाल में कपड़ा कारखाने, के साथ बड़े स्तर पर जिहादी भू-माफिया के लिए फंडिंग के आरोप हैं। इनकी करीब 300 एकड़ जमीन शहर के आसपास मिली है।

क्या है मामला :

गंगा-जमना दाल मिल की दाल का एक्सपोर्ट सऊदी अरब, यूएई और यूनाइटेड नेशन अमीरात तक किया जा रहा था। इस मामले को मध्यप्रदेश के सीएम ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं। इसकी जांच मुख्य सचिव (CS) इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक (DGP) सुधीर सक्सेना को दी गयी है। मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।

कई बड़े शहरों में फ्लैट भी मिले हैं :

अफसरों ने मुख्यमंत्रीं को जानकारी दी है कि दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में फ्लैट, ऑफिस और मकान हैं। स्थानीय नागरिकों ने भी विद्यालय प्रबंधन के संबंध में शिकायतें की हैं। इसके अलावा मुख्य बायपास पर सैकड़ों एकड़ जमीन पर कई दुकानें भी हैं। प्रशासन को आरोपियों पर भारी मात्रा में केंद्रीय एक्साइज की चोरी की आशंका है। इन लोगों पर गैर कानूनी तरीके से अन्य जगहों पर फंड शिफ्ट करने का भी आरोप है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT