गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी सड़क पुनर्निर्माण के लिए देगी बैंक गारंटी
गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी सड़क पुनर्निर्माण के लिए देगी बैंक गारंटी Social Media
मध्य प्रदेश

गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी सड़क पुनर्निर्माण के लिए देगी बैंक गारंटी

Author : राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्य प्रदेश। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाने से पूर्व संबंधित एजेंसी को रोड के पुनर्निर्माण के लिए बैंक गारंटी जमा करनी होगी। इससे संबंधित एमओयू पर सड़क विकास निगम और थिंक गैस सिंगापुर के मध्य मंत्रालय में हस्ताक्षर किया गया।

'इज ऑफ डूइंग बिजनेस' की थ्योरी पर आधारित इस एमओयू के बाद निर्माण एजेंसी को विभाग से एनओसी के लिए बार-बार आवेदन नहीं करना होगा। इस तरह का यह प्रथम एमओयू है, जिस पर हस्ताक्षर किए गये हैं। सड़क विकास निगम विभागीय एनओसी जारी कराने में समन्वय का काम करेगा। श्री भार्गव ने कहा कि भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश के तीन जिलों भोपाल, सीहोर एवं राजगढ़ में घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य सिंगापुर की थिंक गैस लिमिटेड को दिया है। उन्होंने कहा कि शहरी और बाहरी क्षेत्रों में पाइप लाइन डालने के लिए गैस एजेंसियों द्वारा अनेक स्थानों पर सड़क काटने का काम किया जाता है, इसके लिए उन्हें जिले और क्षेत्रवार विभागों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेना होते हैं। परिणाम स्वरूप प्रोजेक्ट और उपभोक्ताओं को सुविधा मिलने में देरी होती है। प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए गैस एजेंसी के साथ तीनों जिलों का एक साथ एमओयू साइन हो जाने से, गैस एजेंसी एक साथ राशि की बैंक गारंटी लोक निर्माण विभाग को प्रदान करेगी, विभाग गैस कंपनी को तुरंत काम करने का एनओसी जारी करेगा।

उन्होंने कहा कि एजेंसी रोड का कटाव करने गुणवत्ता पूर्ण ढंग से उसका पुनर्निर्माण करेगी, ऐसा न करने पर लोक निर्माण गैस एजेंसी की बैंक गारंटी को जब्त कर काम पूर्ण करायेगा। एमओयू के दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक-आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग फैज अहमद किदवई उपस्थित थे। सड़क विकास निगम के सीईओ शशांक मिश्रा तथा थिंक गैस के प्रेसिडेंट (पावर) भरत सक्सेना ने हस्ताक्षर किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT