सीएम ने की पर्यटन विभाग की समीक्षा
सीएम ने की पर्यटन विभाग की समीक्षा Social Media
मध्य प्रदेश

पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए मिलें बेहतर सुविधाएं : शिवराज सिंह

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। हेरिटेज संपत्तियों का संरक्षण और उन्हें आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रयास हों। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को मंत्रालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में पर्यटन मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर और प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

डेम और नदियों में क्रूज चलाएं :

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए विविध अनुभवों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इंदिरा सागर, गांधी सागर एवं मड़ीखेड़ा डेम में जल-क्रीड़ा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। नदियों में क्रूज का संचालन हो। नर्मदा जी का सुदंर तट है, जहां क्रूज चलाना बहुत ही सफल हो सकता है, छोटे-छोटे क्रूज अधिक संख्या में चलाने के प्रयास हों।

गांवों में होम स्टे विकसित करें :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सांची में बुद्धिस्ट थीम पार्क, समस्त जंगल इकाइयों में नेचर ट्रेल की शुरूआत हुई है, जो सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि अमरकंटक जैसे विभिन्न स्थलों में लोगों को शांति प्रदान करने के उद्देश्य से ध्यान कुटीर को बढ़ावा दें। ग्रामीण पर्यटन के लिए गांवों में होम-स्टे विकसित किए जाएं। प्रारंभिक तौर पर प्रदेश में 100 गांव में होम-स्टे विकसित करने का लक्ष्य है।

हिन्दुस्तान का दिल देखो जैसा एड तैयार करें :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने के लिए हिन्दुस्तान का दिल देखो जैसे विज्ञापन तैयार किए जाएं।

मध्यप्रदेश से खूबसूरत मुझे कुछ नहीं लगता :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पर्यटन एवं आतिथ्य के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराएं। महाकाल, इंदौर और ओंकारेश्वर को मिलाकर ओंकार सर्किट तैयार करें। दोनों ज्योतिर्लिंग देखने की इच्छा लोगों को रहती है। महाकाल मंदिर सहित अन्य स्थानों पर बनने वाले प्रोजेक्ट का प्रचार-प्रसार हो। बांधवगढ़ एवं मांडू उत्सव में हॉट एयर बेलून गतिविधि प्रारंभ की है, जिसे और आगे बढ़ाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश से खूबसूरत मुझे कुछ नहीं लगता।

अवार्ड मिलने पर दी बधाई :

सीएम ने मध्यप्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में आवार्ड मिलने पर बधाई दी। लंदन में आयोजित समारोह में मध्यप्रदेश को ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में वर्ल्ड रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवार्ड 2021 और टूरिज्म और कल्चर के क्षेत्र में स्कॉच अवार्ड मिला। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रमुख सचिव पर्यटन शिव शेखर शुक्ला, एएमडी मध्यप्रदेश प्रदेश टूरिज्म बोर्ड श्रीमती शिल्पा गुप्ता, एमडी, मध्यप्रदेश स्टेट पर्यटन विकास निगम एस. विश्वनाथन, उप सचिव टूरिज्म अशीष पाठक, संचालक स्किल एमपीटीबी, डॉ. मनोज के सिंह, संयुक्त संचालक, प्लानिंग एमपीटीबी पीएस बघेल, राम तिवारी, श्रीमती दीपिका रॉय और अमित सिंह को बधाई दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT