गले में फंदा कस सेल्फी खींची और फांसी लगाकर दी जान
गले में फंदा कस सेल्फी खींची और फांसी लगाकर दी जान Social Media
मध्य प्रदेश

सेल्फी के बाद की आत्महत्या: सिर्फ ख़ुदकुशी या कुछ और?

Priyanka Yadav

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के इंदौर से सेल्फी के बाद आत्महत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार भंवरकुआ थाना क्षेत्र में पालदा के श्रीराम नगर में बीएसडब्ल्यू (बैचलर ऑफ सोशल वर्क) प्रथम वर्ष की 18 वर्षीय छात्रा ने गले में फंदा डालकर सेल्फी खींची और बाद में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा पर उसका प्रेमी शादी करने का दबाव बना रहा था, जबकि छात्रा के परिजन मना कर चुके थे।

घर वाले जहां चाहेंगे, वहीं शादी करूंगी।
छात्रा का भी कहना था

पुलिस के अनुसार

छात्रा के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतका मूल रूप सेदेवास जिले में उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मगरदेवा की रहने वाली थी। वह श्रीराम नगर में सहेली के साथ रहकर पीपल्याहाना स्थित एक कॉलेज में पढ़ती थी। पिता के अनुसार बेटी का पास के गांव के ही लक्ष्मण नामक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। लक्ष्मण धमकाता था कि शादी नहीं की तो वह जान दे देगा, वह कई बार उसके कमरे पर जाकर लड़ाई करता था। इससे वह परेशान रहती थी।

सहेली ने बताया कि

रविवार को वह सामने रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां गई थी, तभी उसका कॉल आया। उसने पूछा कि रूम पर कब तक आएगी। इस पर मैंने कहा कि आधे घंटे बाद आऊंगी। जब वह कमरे में पहुंची तो उसे फंदे पर लटके देखा। इसके बाद उसके घरवालों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतका का फोन जांचा तो उसमें मौत के पहले की ली हुई सेल्फी मिली।

परिजन का आरोप

मृतका के परिजन का आरोप है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। दोस्त ने गला घोंटकर मार डाला है। इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT