कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा- "मैं संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिये वचनबद्ध हूँ"

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में संविदा स्वास्थ्यकर्मी बीते दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं। ऐसे में हड़ताल और धरना प्रदर्शन कर रहे संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का कांग्रेस ने समर्थन किया है, आज मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए वादा किया है कि कांग्रेस सरकार आते ही उन्हें नियमित किया जाएगा।

पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान-

मध्यप्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के समर्थन में पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ उतर गए हैं। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि- संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को रस्से से बाँध कर ले जाना और जेल में ठूँस देना अंग्रेज़ी हुकूमत की याद दिलाता है। मैंने संविदाकर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन सत्तालोभियों ने सरकार गिरा दी। मैं संविदाकर्मियों को नियमित करने के लिये वचनबद्ध हूँ।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी का किया था घेराव

बता दें कि, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी का घेराव किया था। इस दौरान मंत्री निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बिना निरीक्षण किए ही दूसरी गाड़ी से वहां से रवाना हो गए थे।

संविदाकर्मियों के साथ राज्य सरकार बर्बरता कर रही है: कांग्रेस

इस मामले में पुलिस ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद 8 कर्मचारी को जमानत मिल गई है,वहीं 2 कर्मचारीयों को जेल भेज दिया गया है। इधर कांग्रेस पार्टी के कई नेता ने बयान जारी कर कहा है कि, संविदाकर्मियों के साथ राज्य सरकार बर्बरता कर रही है।

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्यप्रदेश की तानाशाह सरकार, घेराव करने पर संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को रस्सी से बांधकर ले गई पुलिस; जेल में डाला। शिवराज जी, आपके पापों का घड़ा भर चुका है।“बीजेपी हटाओ, मध्यप्रदेश बचाओ"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT