विश्व भूगर्भ जल दिवस 2022
विश्व भूगर्भ जल दिवस 2022 Social Media
मध्य प्रदेश

विश्व भूगर्भ जल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने कहा- 'जल बचायें, तो जीवन समृद्ध होगा'

Priyanka Yadav

विश्व भूगर्भ जल दिवस 2022: 'जल ही जीवन है, जल है तो कल है' 10 जून को" विश्व भूगर्भ जल दिवस" मनाया जाता है। विश्व भूगर्भ जल दिवस के अवसर पर आइये हम सभी संपूर्ण विश्व के सुदृढ़ भविष्य हेतु भूजल संवर्धन एवं संचयन के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध हों।

प्रतिवर्ष लोगों के बीच भूगर्भ जल का महत्व, आवश्यकता और संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिये 10 जून को “विश्व भूगर्भ जल दिवस” मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- विश्व भूगर्भ जल दिवस की शुभकामनाएं जल बचायें, तो जीवन समृद्ध होगा। भूजल स्रोत तेजी से रसातल में जा रहा है। हमें वॉटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से भूजल स्तर को रिचार्ज करना होगा। आइये World Ground Water Day पर हम सभी जल के सदुपयोग और वर्षा की हर बूंद को संचित करने का संकल्प लें।

बढ़ते प्रदूषण और अंधाधुंध जल दोहन के कारण स्वच्छ जल की उपलब्धता अत्यंत कम होती जा रही है। आइए, हम जल संरक्षण का संकल्प लें एवं अधिकाधिक पौधे लगाकर जल संचित करने में सहभागी बनें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- जीवन का आधार भूमिगत जल ही है। विश्व भूगर्भजल दिवस पर आइए हम सब प्रकृति के साथ अपनी जीवनशैली का संतुलन बैठाकर भूमिगत जल के संवर्धन का प्रण लें।

मंत्री सारंग ने भी किया ट्वीट

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा- "माँ वसुंधरा की पावन धरा पर अमृत रूपी जल का महत्व किसी से छिपा नहीं है" जल ही जीवन का आधार है। इस आधार को हम जितना सशक्त बनायेंगे,उतना ही मानव जीवन समृद्ध होगा। विश्व भूगर्भ जल दिवस पर संकल्प लें कि सामर्थ्य के अनुसार जल संरक्षण कर एक श्रेष्ठ भविष्य की नींव में भूमिका निभाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT