मध्यप्रदेश में 12 जुलाई के बाद अच्छी बारिश के आसार
मध्यप्रदेश में 12 जुलाई के बाद अच्छी बारिश के आसार Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Bhopal : मध्यप्रदेश में 12 जुलाई के बाद अच्छी बारिश के आसार

Author : News Agency

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सें में हुई मामूली बारिश के बीच प्रदेश में 12 जुलाई के बाद अच्छी बारिश होने के आसार हैं। राज्य में कुछ स्थानों को छोड़कर शेष स्थानों पर मामूली बारिश हुई। बाकी स्थानों पर गर्मी के साथ-साथ उमस पड़ी रही है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में आने वाले मंदसौर, शिवपुरी, भिंड, सीहोर, बुरहानपुर, खरगोन, उज्जैन, झाबुआ, खंडवा, झाबुआ, ग्वालियर, अशोकनगर, आगर, बड़वानी, गुना, देवास, रतलाम, इंदौर, राजगढ़, शाजापुर, नीचम, दतिया व विदिशा जिले के कुछ स्थानों पर पिछले चौबीस घंटों के दौरान मामूली वर्षा दर्ज की गई।

इसी तरह पूर्वी मध्यप्रदेश में आने वाले सागर, अनूपपुर, रीवा, सतना, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, छिंदवाडा, शहडोल, कटनी, मंडला, सिंगरौली व उमरिया जिले के कई स्थानों पर मामूली वर्षा हुई है। राज्य के शेष स्थानों पर मौसम के रुठे होने के कारण लोग गर्मी व उमस से परेशान है।

भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि राज्य में अच्छी बारिश की संभावना अभी 11 जुलाई के पहले नहीं है। वैज्ञानिकों ने बताया कि 11 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार है। इस सिस्टम के बनने से 12 जुलाई से जबलपुर और शहडोल जिले के हिस्से में बारिश शुरु होगी और इसके बाद 12 जुलाई से लेकर 16 जुलाई के बीच अच्छी बारिश हो सकती है। फिलहाल मौसम का मिजाज तब ऐसा ही रहने की संभावना है। राज्य में कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं मामूली बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार रीवा, जबलपुर, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है। इन स्थानों पर गरज चमक की स्थिति के साथ बिजली गिर सकती है।

प्रदेश की राजधानी में मौसम शुष्क रहा। गर्मी और उमस का प्रभाव रहा। अगले चौबीस घंटों के दौरान आसमान में आंशिक रुप बादल छाये रहने के अलावा कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT