गोपाल भार्गव का बयान
गोपाल भार्गव का बयान Social Media
मध्य प्रदेश

भोपाल : गोपाल भार्गव का बयान- हो रहा गैर कानूनी तरीके से काम

Deepika Pal

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश की राजधानी में लोधी मामले पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का विवादित बयान सामने आया है। जिसमें इस मामले पर हाईकोर्ट द्वारा फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि, उनकी विधानसभा से सदस्यता निरस्त हो जाती है यदि सम्मान करना है तो इसके कई तरीके हो सकते हैं। विधानसभा द्वारा नेताओं के सम्मान और संघर्ष करने के लिए मंच तैयार किया जा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष का बयानः

इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बयान देते हुए कहा है कि, मध्यप्रदेश में विधान और संविधान में टकराव चल रहा है जिसके तहत प्रहलाद लोधी इसमें फंस गए हैं वहीं अल्पमत की सरकार बहुमत में बदलने के लिए गैरकानूनी तरीके से काम कर रही है जो लोकतंत्र को शर्मसार करता है।

हाईकोर्ट का जो आदेश आया है उस पर पूर्व विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता फिर से विधानसभा में दर्ज होनी चाहिए जिससे उन्हें भी उनके क्षेत्र की समस्याओं को हल करने का मौका मिल सके ।

चंद्रशेखर आजाद जैसी मिसाल कहीं नहीं :

चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाने के मामले पर कहा कि, ऐसे महापुरुष चंद्रशेखर आजाद जिन्होंने देश को आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई है उनकी तुलना किसी राजनेता से करने मे उनका अपमान होगा। देशभक्त ही नहीं पूरे देश का अपमान है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT