सरकार ने कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश लोकायुक्त संगठन का महानिदेशक बनाया
सरकार ने कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश लोकायुक्त संगठन का महानिदेशक बनाया Social Media
मध्य प्रदेश

सरकार ने कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश लोकायुक्त संगठन का महानिदेशक बनाया

Author : Kavita Singh Rathore

मध्य प्रदेश, भारत। मध्य प्रदेश में प्रशासन में फेरबदल होना कोई बड़ी बात नहीं है। कई बार यहां अचानक फैसले लिए गए और लोगों की नियक्ति कर दी गई, लोगों के पद बदल गए। कभी किसी को प्रमोशन मिला तो किसी को अपना पद छोड़ना पड़ा। वहीं, इसी कड़ी में आज मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश लोकायुक्त संगठन का महानिदेशक (Director General) बनाया है। बता दें, वह साल 1988 बैच के पुलिस सेवा के अधिकारी है।

चौंका देने वाला आदेश :

दरअसल, आज यानी मंगलवार को मध्य प्रदेश सरकार के आदेश पर अचानक ही मध्य प्रदेश के वरिष्ठ IPS कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश पुलिस लोकायुक्त संगठन का महानिदेशक (Director General) बना दिया गया। ये फैसला काफी चौंका देने वाला था, क्योंकि, ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि, यह स्थान विपिन माहेश्वरी को दिया जाएगा, लेकिन जब अचानक यह फैसला आया तो सभी हैरान रह गए। गृह विभाग के अपर सचिव अजय गुप्ता के हस्ताक्षर होने के बाद कैलाश मकवाना की नवीन पद स्थापना संबंधी आदेश जारी किए गए। बता दें, उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया था, जिसको देखकर ऐसा माना जा रहा है कि, वह अपना नया पद बखूबी निभाएंगे। साथ ही मप्र के भ्रष्ट लोगों को सख्त सजा दिलाने के लिए पूरी लगन और मेहनत से काम करेंगे।

नये लोकायुक्त महानिदेशक का ट्वीट :

बताते चलें, मध्य प्रदेश के नये लोकायुक्त महानिदेशक कैलाश मकवाना ने इसी साल 28 मार्च को ट्वीटर पर रिश्वत को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि,

'रिश्वत अकेली नहीं आती, देने वाले की बद्दुआ,मजबूरियां, दुख, वेदना, क्रोध, तनाव, चिन्ता भी नोटों में लिपटी रहती है।'
कैलाश मकवाना, नये मध्य प्रदेश पुलिस लोकायुक्त संगठन महानिदेशक

वर्तमान समय तक उनका स्थान :

बताते चलें, कैलाश मकवाना के मध्य प्रदेश के नये लोकायुक्त महानिदेशक बनने से पहले वो बीते हुए कल तक मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन भोपाल के अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे। नए आदेश जारी होते ही उन्हें यह स्थान मिला। आदेश के अनुसार, कैलाश मकवाना को महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन मध्य प्रदेश भोपाल पदस्थ कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें, इससे एक दिन पहले ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ अजय कुमार शर्मा को भी प्रोमशन देते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offenses Cell) का महानिदेश (Director General) बनाया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT