नवआरक्षकों का भव्‍य दीक्षांत समारोह
नवआरक्षकों का भव्‍य दीक्षांत समारोह RE-Bhopal
मध्य प्रदेश

नवआरक्षकों का भव्‍य दीक्षांत समारोह, 1247 आरक्षक मध्‍यप्रदेश पुलिस में शामिल

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • उत्कृष्ट रहे प्रशिक्षु नवआरक्षकों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र।

  • डीजीपी सक्‍सेना ने नव आरक्षकों को दी बधाई।

  • आरक्षक दीक्षा तिवारी को सर्वश्रेष्‍ठ प्रशिक्षाणार्थी का पुरस्‍कार।

भोपाल। स्‍वाभिमान से ऊँचा मस्‍तक, अनुशासित कदम, अदम्य साहस से भरा सीना और देशभक्ति के जज्‍बे के साथ जब आर्कषक दीक्षांत परेड आगे बढ़ी तो सभी रोमांचित हो गए। मौका था पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के परेड मैदान में मध्‍यप्रदेश पुलिस के 76 वें नव आरक्षकों के भव्‍य दीक्षांत समारोह का। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्‍सेना के मुख्‍य आतिथ्य में दीक्षांत परेड की सलामी ली और खुली जिप्‍सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। दीक्षांत परेड समारोह के बाद 1247 आरक्षक विधिवत रूप से मध्‍यप्रदेश पुलिस की मुख्‍य धारा में शामिल हो गए। जिनमें 1हजार 119 महिला नव आरक्षक एवं 128 पुरूष आरक्षक शामिल हैं। अंत में मुख्‍य अतिथि ने प्रशिक्षण में उत्कृष्ट रहे प्रशिक्षु नव आरक्षकों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्‍सेना ने सभी नव आरक्षकों को मध्‍यप्रदेश पुलिस परिवार में शामिल होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। उन्‍होंने कहा कि पुलिस ट्रेनिंग स्‍कूल में लगभग 10 महीने का कठिन प्रशिक्षण लेकर ये सभी नव आरक्षक मध्‍यप्रदेश पुलिस में सेवाएं देने के लिए तैयार हुए है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस सेवा साहस और समर्पण की सेवा है। समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए कानून के शासन की स्‍थापना को सुदृढ़ता प्रदान करते हुए सभी नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है। महिलाओं और बच्‍चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी पीडि़तों से सहानुभूति एवं संवेदनशीलता के साथ मानवीय व्‍यवहार करना है।

डीजीपी सक्‍सेना ने कहा कि, सामुदायिक पुलिसिंग के माध्‍यम से अपराध के विरूद्ध लड़ाई में समाज को भी साथ लेना है। आपका हर कदम अब लोगों के जीवन, स्‍वतंत्रता और गरिमा को बनाए रखने का होना चाहिए। अपने पूरे कैरियर के दौरान आज ली गयी देशभक्ति-जनसेवा की शपथ को भावनाओं में बनाएं रखें।

इन्‍हें मिले पुरस्‍कार :

मुख्‍य अतिथि ने सत्र का सर्वश्रेष्‍ठ प्रशिक्षाणार्थी का पुरस्‍कार आरक्षक दीक्षा तिवारी को प्रदान किया। इसके अलावा आंतरिक एवं बाह्य के सर्वोत्तम प्रशिक्षक का पुरूस्कार उपनिरीक्षक महेन्द्र पाण्डेय एवं सहायक उपनिरीक्षक चंदन धूमकेती को भी सम्‍मानित किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT