महिला SDM ने मुक्त कराई माफिया से 50 बीघा सरकारी जमीन
महिला SDM ने मुक्त कराई माफिया से 50 बीघा सरकारी जमीन Social Media
मध्य प्रदेश

गुना: महिला SDM ने मुक्त कराई माफिया से 50 बीघा सरकारी जमीन

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के गुना जिले में महिला एसडीएम शिवानी गर्ग ने खुद जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर माफिया की फसल को रौंदकर 50 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। आज से उस जमीन पर नगर पालिका के वाहन खड़े होंगे। शहर में नगर पालिका के आमोद पार्क की 50 बीघा सरकारी जमीन पर सरकारी स्कूल के हेडमास्टर अजब सिंह यादव पिछले कई सालों से खेती करते आ रहे हैं।

50 बीघा सरकारी जमीन की फसल को रौंद दिया :

एसडीएम शिवानी गर्ग ने खुद जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर 50 बीघा जमीन पर खड़ी धनिया, गन्ना और चने की फसल को रौंद दिया। सात घंटे में अतिक्रमण से सरकारी जमीन को मुक्त कर तार फेसिंग करा दी गई। आज से इस जमीन पर नपा के वाहन खड़े होना शुरू हो गए हैं। कलेक्टर ने भू-माफिया हेडमास्टर को सेवा से पृथक करने के निर्देश जारी किए हैं। हेडमास्टर और उसके परिवार के जय सिंह, रणधीर सिंह यादव और जीतेन्द्र सिंह यादव का इस 50 बीघा सरकारी जमीन पर 35 साल से कब्जा था और वे फसल की पैदावार ले रहे थे।

एसडीएम ने चलाया ट्रैक्टर और जेसीबी :

कार्यवाही के दौरान जहां दो ड्राइवर जेसीबी से फसल नष्ट कर रहे थे। वहीं किसान के ट्रैक्टर को जमीन से बाहर करने एसडीएम गर्ग ने खुद ट्रैक्टर चलाया और खेत से बाहर किया। इस दौरान जेसीबी चलाकर कार्रवाई भी कराई। उनके साथ नपा का अमला और कैंट पुलिस का बल बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। इस कार्रवाई की सब तरफ मुक्‍त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT