6 साल के बीमार बच्चे को पहुंचाया अस्पताल
6 साल के बीमार बच्चे को पहुंचाया अस्पताल Deepika Pal-RE
मध्य प्रदेश

गुना: मुसीबत में मसीहा बना प्रशासन,6 साल के बीमार बच्चे को पहुंचाया अस्पताल

Deepika Pal

गुना, मध्यप्रदेश। प्रदेश में महामारी कोरोना का प्रकोप जहां जारी है, वहीं अब संकट के माहौल में तेज बारिश ने भी कहर बरपा दिया है जिसके चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है, इस माहौल के बीच ही बीते दिन शनिवार को तेज बारिश के बीच हलाली नदी उफान पर थी, इसी बीच गुना से निमाेनिया पीड़ित बच्चे काे लेकर आ रही एंबुलेंस शहर पानी में फंस गई। जिसकी खबर मिलने पर पुलिस और प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए व्यवस्था की और ट्रैक्टर के सहारे बच्चे को हमीदिया अस्पताल पहुंचाया।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, गुना जिले के किशनपुरा के रहने वाले राजकुमार तोमर के छह वर्षीय बेटे जयदीप बीमार था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी दौरान बारिश के चलते नदी उफान पर चल रही थी, जिससे एंबुलेंस फंस गई। इस घटना की खबर मिलते ही प्रशासन ने सतर्कता दिखाई और बच्चे को तय योजनानुसार पहले ट्रैक्टर से नदी पार कराई, इसके बाद फिर एंबुलेंस से सीधे भोपाल के हमीदिया भेजा गया। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही जयदीप काे सांस लेने में तकलीफ हुई जिसे गुना के ही जिला अस्पताल में डाॅक्टर्स काे दिखाया।

ऑक्सीजन सपोर्ट पर था बच्चा,प्रशासन ने दिखाई सतर्कता

इस संबंध में, बताया जा रहा है कि तकलीफ के चलते बच्चा ऑक्सीजन सपोर्ट पर था। जहां प्रशासन ने योजना के अनुसार सबसे पहले एक ट्रैक्टर का इंतजाम किया गया, जिससे बच्चे और उसके परिजनों को नदी पार कराई जा सके। वहीं इसके बाद नदी के दूसरी ओर एक अन्य एंबुलेंस बुलाकर खड़ी कराई गई, ताकि जैसे ही बच्चा ट्रैक्टर से उतरे, उसे एंबुलेंस में बैठाकर बिना देर किए सीधे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT